Hindi NewsLocalGujaratAAP Leader Yuvraj’s Allegation – There Was A Massive Scam In The Recruitment Of Energy Department, The Government Will Get The Investigation Done
गांधीनगरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
गौण सेवा चयन मंडल का पेपर लीक मामले को सामने लाने वाले आप के नेता युवराजसिंह।
गौण सेवा चयन मंडल का पेपर लीक मामले को सामने लाने वाले आप के नेता युवराजसिंह द्वारा एक और बड़ा पर्दाफाश कर कथित आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में ऊर्जा विभाग में की गई भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर घोटाले को अंजाम दिया है। इस घोटाले में जिनका नाम युवराजसिंह ने लिया है वह अवधेश पटेल धनसुरा के भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव है। घोटाले में नाम सामने आने के बाद अपनी कार लेकर वे भूगर्भ में चले गए हैं।
जांच के दौरान इस मामले में और भी चौंकाने वाले नाम सामने आने की संभावना है। युवराजसिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग द्वारा जो भर्ती की गई थी उसमें यूजीवीसीएल, पीजीवीसीएल, एमजीवीसीएल, डीजीवीसीएल विभाग में अनियमितता हुई है। इस सनसनीखेज आरोप के बाद सरकार पर फिर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने बताया कि हमारी टीम को किसी जाति, व्यवसाय अथवा अधिकारियों के प्रति कोई द्वेश नहीं। हम सिर्फ और सिर्फ छात्रों के हित को ध्यान में रखकर शिकायत कर रहे है।
आरोपों के बाद भी परीक्षा यथावत रहेगी : वाघाणीऊर्जा विभाग की भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर घोटाला किए जाने का आप के नेता युवराजसिंह द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी ने कहा कि संपूर्ण मामला मीडिया में आने पर उन्हें जानकारी मिली है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जांच के आदेश भी जारी किए गए है। जीतू वाघाणी ने कहा कि राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए राज्य सरकार हमेशा पारदर्शी है और रहेगी। राज्य के ऊर्जा विभाग के अधीन चल रही जूनियर इंजीनियर की परीक्षा के संदर्भ में जो आरोप लगाए गए है उन सभी आरोपों की पारदर्शी जांच की जाएगी।
5 विभागों में अनियमितता कर घोटाला: युवराजसिंहपिछले 3 साल में ऊर्जा विभाग द्वारा यूजीवीसीएल, पीजीवीसीएल, एमजीवीसीएल, डीजीवीसीएल ऐसे कुल 5 विभाग में अनियमितता होने का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि आज राज्य में जो परीक्षाएं चल रही है उसमें भी घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 3 साल में ऊर्जा विभाग की भर्ती में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। अभी अलग-अलग केंद्रों पर भर्ती चल रही है। युवराजसिंह ने कहा कि जीईटीसीओ की भर्ती में आर्थिक लाभ से घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है, जिसका एपी सेंटर अरवल्ली और बायड है। जीईटीसीओ की भर्ती में एक ही गांव के 18 परिक्षार्थियों को नियुक्त कर घोटाला किए जाने का खुलासा किया गया है। जीईटीसीओ की भर्ती में एक ही गांव के 18 परिक्षार्थियों की नियुक्ति की गई जो कभी संभव नहीं। यह परीक्षा ऑनलाइन ली गई है और ऑनलाइन परीक्षा में भी घोटाला चल रहा है।
जेईटीसीओ भर्ती में एक ही गांव के 18 परिक्षार्थियों की नियुक्तिपरीक्षा में छात्रों को एक समान अंक दिए गए: युवराजसिंह ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 में ली गई परीक्षा में छात्रों को एक समान अंक दिए गए है जिसमें अवधेश पटेल, धनसुरा के शिक्षक अरविंद पटेल, श्रीकांत शर्मा की संलिप्तता पाई गई है। एजेंसी के लोगों के साथ संपर्क कर इन लोगों ने घोटाले को अंजाम दिया है। अजय पटेल बायड में क्लासेस चलाते है जबकि हर्ष नाई शिक्षक है। उन्होंने परीक्षा में लाभ लेने वाले छात्रों के नाम भी बताए है।
खबरें और भी हैं…