Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

Small Business Ideas: 20 हजार में शुरू करें, कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना, 50 हजार महीना प्रॉफिट

कम पूंजी निवेश करके ज्यादा प्रॉफिट सभी कमाना चाहते है, लेकिन सही बिज़नेस आईडिया नहीं होने की वजह से लोग ऐसा कर नहीं पाते है। लेकिन हम आपको आज एक ऐसा best startup idea बता रहे है जिसे महिला और पुरुष दोनों ही शुरू कर सकते है। 20 हजार रूपये में आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और अगर आप टेक्निकल प्रोफाइल से है तो इसे और भी कम पूँजी में शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस में आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना है और ना ही कही दुकान किराये से लेना है। इस बिज़नेस को आप घर में रहकर या घूमते फिरते कर सकते है। इसमें आप 50 हजार रूपये प्रतिमाह या उससे भी ज्यादा कमा सकते है।

हमारे देश में लोग शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मानते है। इसके लिए लोग मैरिज गार्डन बुक करते है। गांवो में तो जगह ज्यादा होने के कारण मैरिज गार्डन की ज्यादा जरुरत नहीं होती है लेकिन शहरो में जगह की समस्या होने के कारण और अपने स्टेटस के लिए लोग मैरिज गार्डन बुक करते है। लेकिन लोगो को समस्या तब आ जाती है जब उन्हें सही marriage garden नहीं मिल पता है। मैरिज गार्डन तो बहुत होते है लेकिन लोगो को इनके बारे में पता नहीं होता है। हम इसी समस्या को सुलझाएंगे।
small scale business
अब तो सभी प्रकार के उत्पादों और सेवाओं के लिए एग्रीगेटर सेवा शुरू हो गई है लेकिन मैरिज गार्डन के लिए अभी कोई एग्रीगेटर नहीं है। हम आपको एग्रीगेटर का मतलब बता देते है। एग्रीगेटर यानि एक ऑनलाइन सूची है जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि शहर में कितने मैरिज गार्डन है, किसका कितना किराया है, जगह कितनी है, वहा पार्किंग की क्या व्यवस्था है, वहाँ पर और कौन कौन सी सर्विस है और ग्राहकों का रिव्यु कैसा है आदि की जानकारी लोगो को मिल जाएगी।
बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है
सबसे पहले तो आपको आपकी एक वेबसाइट या मोबाइल एप्प बनाना लेना है। इस पर आपको शहर के सभी मैरिज गार्डन (शुरुआत आप अपने शहर से करे) की जानकारी डालनी है। जैसे सभी मैरिज गार्डन के नाम और जगह, उनकी क्या क्या विशेषताएं और सेवाएं है और ऊपर बताई है सभी जानकरी की लिस्ट अपडेट करनी है। आपके द्वारा बनाई गई वेबसाइट से लोग अच्छा मैरिज गार्डन घर बैठे सर्च कर सकते है। और मैरिज गार्डन वालो को आपके द्वारा काम भी मिलेगा जिसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।
अगर आप एक मैरिज गार्डन वाले से महीने में 1000 रूपये भी चार्ज करते है तो आपको 50 हजार कमाने के लिए सिर्फ ऐसे 50 मैरिज गार्डन चाहिए बस। साथ ही आप टॉप लिस्टिंग के लिए अलग से चार्ज कर सकते है। या आप हर बुकिंग के हिसाब से चार्ज कर सकते है। बाकि आप इस बिज़नेस में और भी बहुत कुछ अपने दिमाग से जोड़ सकते है हमने आपको आईडिया दे दिया है।

संबंधित पोस्ट

40-50 की उम्र के दंपती ज्यादा मांग रहे तलाक: फैमिली कोर्ट में 1.28 लाख केस पेंडिंग, इनमें 65% जोड़े उच्च शिक्षित – Gujarat News

Gujarat Desk

कुशाल पाल सिंह – वैल्यूएशन में डीएलएफ को 26 लाख रुपये से अरब डॉलर तक ले जाने का सफर

Karnavati 24 News

कांग्रेस का 84वां अधिवेशन, राहुल-सोनिया अहमदाबाद पहुंचे: CWC मीटिंग में शामिल होंगे; 64 साल बाद गुजरात में कार्यक्रम

Gujarat Desk

मकर संक्रांति पर हादसों से निपटने के लिए गुजरात में: इंसानों समेत पशु-पक्षियों के लिए 108, फायर, करुणा हेल्पलाइन और विभिन्न एनजीओ तैयार – Gujarat News

Gujarat Desk

मास्टरकार्ड बना BCCI का नया टाइटल स्पॉंसर, PAYTM की हो गयी छुट्टी

Karnavati 24 News

87% भारतीय बिज़नेस लीडर्स रोबोट को अपने निर्णय लेने देंगे: अध्ययन

Admin
Translate »