राजकोट जामनगर हाईवे पर हुआ हादसा।
गुजरात में जामनगर जिले के लतीपार गांव के पास आज सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए। घायल दो दोस्तों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसा राजकोट-जामनगर हाईवे पर हुआ। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार पलटते हु
.
कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी थी।
चादर काटकर निकालने पड़े शव राहगीरों से मिली सूचना के बाद 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार इतनी बुरी तरह चकनाचूर हो गई थी कि उसकी चादर काटकर शव निकालने पड़े। कार में सवार सभी पांचों युवक दोस्त थे। घायल दो दोस्तों को जामगनर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
दोस्त की शादी में आए थे पांचों दोस्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जामनगर और राजकोट के रहने वाले पांच दोस्त लाटीपार में अपने दोस्त की शादी में आए थे। सुबह पांचो दूल्हे की कार लेकर नाश्ता करने गोकुलपार के पास ढाबे पर गए थे। वहीं से लौटते वक्त पांचों हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के नाम ऋषिभाई मुकेशभाई छाबड़िया (राजकोट), धर्मेंद्रसिंह रामदेवसिंह झाला (जामनगर) और विवेकभाई दिनेशभाई परमार (जामनगर) हैं।