*स्टार्टअप इंडिया के 9 साल बेमिसाल*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की स्टार्टअप इंडिया पहल से देश में 1.5 लाख+ स्टार्टअप, 100 से अधिक यूनिकॉर्न और 17 लाख+ रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। इस पहल ने भारत में उद्यमिता, इनोवेशन और आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया है और भविष्य के स्टार्टअप के लिए देश को एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है।
#9YearsOfStartupIndia