Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशबिज़नेसमनोरंजनविदेश

गुजरात में HMPV वायरस का दूसरा मामला: हिम्मतनगर में 7 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई, देश में अब तक 11 केस दर्ज हुए – Gujarat News

बीते सोमवार को अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।

कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला गुजरात के हिम्मतनगर में 7 साल के एक बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। हालांकि, यह रिपोर्ट प्राइवेट अस्पतला की लैब की है। सरकारी रिपोर्ट शाम तक आएगी।

.

वहीं, उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की। इसके साथ ही देश में वायरस से जुड़े कुल 11 मामले हो गए हैं। महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आए हैं।

अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव बीते सोमवार को अहमदाबाद में 2 महीने के एक बच्चे की HMPV रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। बच्चे का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे की हालत में अब सुधार है। सर्दी और तेज बुखार होने के चलते इस बच्चे को करीब 20 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

यह वायरस 2001 से है: ऋषिकेश पटेल एचएमपीवी वायरस को लेकर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह वायरस साल 2001 का पुराना वायरस है। चीन में इसका प्रसार अधिक है। इसलिए वहां अचानक ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके लक्षण कोविड की तुलना में हल्के हैं। हम अस्पताल में ही इस वायरस की जांच की व्यवस्था कर रहे हैं।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल।

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल।

सरकार बोली- फ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए सिस्टम मौजूद सरकार ने कहा कि भारत में ICMR और IDSP के जरिए इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और इन्फ्लूएंजा के लिए गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के लिए मजबूत निगरानी सिस्टम मौजूद है। दोनों एजेंसियों के आंकड़ों से पता चलता है कि ILI और SARI मामलों में कोई असामान्य बढ़त नहीं हुई है।

हालांकि यह भी कहा गया कि एहतियात के तौर पर ICMR, HMPV की टेस्टिंग करने वाली लैब की संख्या बढ़ाएगा। साथ ही पूरे साल HMPV के मामलों पर नजर रखेगा।

सवाल: HMPV वायरस कैसे फैलता है? जवाब: HMPV वायरस खांसने और छींकने से फैलता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, वायरस से संक्रमित किसी वस्तु को छूने से भी यह फैल सकता है। इसके लक्षण संक्रमित होने के बाद 3 से 5 दिनों में दिखने लगते हैं।

सवाल: HMPV डिजीज के लक्षण क्या हैं? जवाब: इसका सबसे कॉमन लक्षण खांसी और बुखार है। शुरुआत में इसके लक्षण सामान्य वायरल जैसे ही दिखते हैं, लेकिन वायरस का असर अगर ज्यादा है तो निमोनिया और ब्रोंकाइटिस होने का खतरा भी हो सकता है। इसके क्या लक्षण हैं, ग्राफिक में देखिए:

संबंधित पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया में फंसे 230 पायलट व्हेल, “लगभग आधे” के मरने की आशंका

Karnavati 24 News

स्ट्रोक से बिगड़ी एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा की तबीयत, अब वेंटिलेटर पर, दो बार कैंसर को दे चुकी है मात

Admin

500 करोड़ के पार RRR: दंगल से लेकर सुल्तान तक इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी की सबसे ज्यादा कमाई

Karnavati 24 News

सस्टेनेबल फ्यूल का इस्तेमाल करते हुए वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट पर कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेट करनेवाली भारत की पहली एयरलाइन बनी विस्तारा 

मेटावर्स मार्केटर्स के लिए एक क्षितिज बनता जा रहा है |

Karnavati 24 News

प्रतीक गांधीने फिल्म वलम जाने का ट्रेलर शेर करते हुए यह लिखा

Admin
Translate »