Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देशबिज़नेसमनोरंजनविदेश

सूरत-एयरपोर्ट पर जयपुर के जवान ने खुद को मारी गोली: बाथरूम में जाकर सुसाइड किया; एक साल पहले हुई थी शादी – Rajasthan News

घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और की जानकारी ली।

गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान किशन सिंह ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। किशन सिंह के साथी उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वे राजस्थान में जयपुर रहने वाले थे। बताया

.

किशन सिंह की पोस्टिंग 2022 में सूरत इंंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई थी। वे यहां सिक्योरिटी के इंचार्ज थे। शनिवार दोपहर में वे ड्यूटी पर आए, तब सामान्य लग रहे थे। साथी जवानों ने बताया कि इस दौरान उन्होंने बातचीत भी कि थी तो काफी सामान्य लग रहा था। ऐसा बिल्कुल भी नहीं था कि वे इस तरह का कदम उठा लेंगे।

साथियों से बातचीत के बाद वे अचानक एयरपोर्ट के बाथरूम में गए और वहां खुद की गन से पेट में गोली मार ली। इधर, गोलियाें की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग घबरा गए। साथी सीआईएसएफ जवान बाथरूम की तरफ भागे,लेकिन दरवाजा बंद था।

जवान की मौत की सूचना मिलते ही अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

छत से बाथरूम में कूदे, रास्ते में तोड़ा दम इस दौरान वहां तैनात अन्य जवानों ने बाथरूम का दरवाजा भी खोलने की कोशिश की, लेकिन वह खुला नहीं। इसे तोड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद अन्य जवान छत से बाथरूम के कूदे और उन्हें बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि किशन सिंह को पास के ही निजी अस्पताल में ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर, सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। किशन सिंह के सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

सूरत एयरपोर्ट, जहां जवान ने खुद को गोली मारी।

सूरत एयरपोर्ट, जहां जवान ने खुद को गोली मारी।

संबंधित पोस्ट

आज की पॉजिटिव खबर: स्टार्टअप्स की मदद के लिए आदित्य और मानस ने लॉन्च किया स्टार्टअप, अब कमा रहे हैं हर महीने 1 लाख रुपये

Karnavati 24 News

बिडेन का पर्यावरण बचाने का बड़ा फैसला: पर्यावरण नीति के अहम हिस्से बहाल, ट्रंप ने विकास का हवाला देकर रोका था

Karnavati 24 News

गाजियाबाद में मिले 50 कोरोना मरीज: एक्टिव केस 300 के पार, सीएम के निर्देश पर 9 बूथ जांच के लिए बढ़ाए गए

Karnavati 24 News

स्वास्थ्य मंत्री की स्वास्थ्यकर्मियों को चेतावनी: गुजरात पंचायत विभाग के कर्मचारियों ने जल्द हड़ताल खत्म नहीं की तो कार्रवाई होगी – Gujarat News

Gujarat Desk

गहराइयां फिल्‍म में भले गहराई न हो, पर उसे खारिज कर रहे लोगों की राय में कोई गहराई नहीं

Karnavati 24 News

छात्रा से 6 लड़कों ने 16 महीने तक रेप किया: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे, आरोपियों में एक नाबालिग

Gujarat Desk
Translate »