आज दिनांक 1/10/2023 को आर ए एफ ने वस्त्राल स्थित नगरपालिका पार्क में कमांडर श्री गोविंद प्रसाद उनियाल , 100 वाहिनी द्रुत कार्य बल के नेतृत्व में वाहिनी में उपस्थित राजपत्रित अधिकारी , अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य पद के कार्मिको तथा उनके परिवारो के सदस्यों तथा स्थानीय निवासियों एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता संजय दुबे तथा पतंजलि योगपीठ की श्रीमती सरोज बेन एवं श्रीमती प्रिया बेन तथा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आहवान पर 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से नगर वासियों एवं देश वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया तथा आम जनता को अपने आस पास के इलाके को स्वच्छ बनाए रखने का अनुरोध किया।