Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

मेरठ : दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री करेंगे जिले में चुनावी जनसभा, बीजेपी नेता जुटे तैयारी में

इस महीने की पांच या आठ तारिख को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है की पहले चरण का मतदान 4 मई को हो जाएगा इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 11 मई को  होना है। शहर के जिमखाना मैदान में यह जनसभा रखी जाएगी। सीएम योगी की इस जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।  पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री की इस जनसभा में दस हज़ार लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है की निकाय चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों में सीएम योगी की मांग सबसे ज्यादा है। इसलिए मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री की इस जनसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी की यह जनसभा मेरठ में पांच मई को होनी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगो का मानना है की मुख्यमंत्री की यह जनसभा यदि आठ मई को होती है तो उसका ज्यादा अच्छा नतीजा निकलेगा। इसलिए कार्यक्रम में बदलाव के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है।

पार्टी के नेताओ का ऐसा मानना है की सीएम योगी की जनसभा पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों के बाद होनी चाहिए। ऐसे में अब जनसभा कौन सी तारिख को होगी यह बात आने वाले दो दिन में साफ़ हो जाएगी। वहीँ भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया की पांच मई या आठ मई को मुख्यमंत्री योगी की जनसभा होगी। वहीँ सीएम योगी के अलावा निकाय चुनाव में भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के अलावा, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर जगह-जगह सभा करेंगे।

संबंधित पोस्ट

स्वर कोकिला भारतरत्न आदरणीय स्व लता मंगेशकर को दानह तथा दमण-दीव भाजपा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई

Karnavati 24 News

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ विशेष बैठक की

Admin

गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का 15 मार्च से हल्ला बोल

Karnavati 24 News

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन

Karnavati 24 News

कांग्रेस का हल्लाबोल : काले लिबास में विरोध-प्रदर्शन करने वाले राहुल और प्रियंका गांधी हिरासत में: पढ़ें 10 बातें

Karnavati 24 News

पीएम मोदी जी कर्नाटक दौरा कहा राज्य में फिर बनेगी सरकार

Karnavati 24 News
Translate »