Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

प्रयागराज : सीएम योगी की जनसभा के साथ ही आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में  चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम योगी का आज सुबह दस बजे प्रयागराज आने का कार्यक्रम है। गौरतलब है की आज मंगलवार को ही निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन भी है। आज शाम छह बजे के बाद से चुनाव प्रचार रोक दिया जाएगा। निकाय चुनाव के  पहले चरण का मतदान चार मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। नियमो के अनुसार मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले यानी की आज दो मई को शाम छह बजे तक ही प्रचार किया जा सकता है।

जहाँ एक तरफ आज शाम छह बजे से चुनावी शोर ख़तम हो जाएगा वहीँ दूसरी तरफ प्रशासन की तरफ से चुनाव की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों और पर्यवेक्षकों के उपस्थिति में ईवीएम मशीन का परिक्षण किया गया है। इसके साथ ही पोलिंग पार्टिया कल बुधवार के दिन केपी मैदान से रवाना हो जाएंगे। इसको लेकर भी प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कल सोमवार के दिन अफसरों ने केपी मैदान पहुंचकर वहां निरिक्षण कर तैयारियों का मुहायना किया। निरिक्षण के दौरान केपी मैदान में  प्रेक्षक आलोक कुमार, डीएम संजय कुमार खत्री, सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह आदि मौजूद रहे। चुनाव तैयारियों के विषय में जानकारी देते हुए डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा की ‘नगर निगम में ईवीएम तथा पंचायतों में बैलेट पेपर से वोट पड़ेंगे। ईवीएम तैयार कर लिए गए हैं। बुधवार को केपी मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। मंगलवार को गाड़ियां भी आ जाएंगी। चुनावी प्रक्रिया से संबंधित सभी स्थलों का निरीक्षण किया गया। पूरी तैयारी है।’

संबंधित पोस्ट

कोरोना पॉजिटिव, कोविड के बीच कर्नाटक में पार्टी की पदयात्रा में शामिल हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

Karnavati 24 News

पीएम मोदी जी कर्नाटक दौरा कहा राज्य में फिर बनेगी सरकार

Karnavati 24 News

प. बंगाल – ममता के मंत्रीमंडल में फेरबदल देखिये कौन बना मंत्री

Karnavati 24 News

शिमला में प्रधानमंत्री का रोड शो: CTO सेरिज के लिए निकले; गाड़ी से उतर लोगों से हाथ मिला रहे मोदी

Karnavati 24 News

राहुल गांधी ने केंद्र के “जुमले” की खिंचाई की, रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है

Karnavati 24 News

ગુજરાત વિધાનસભાના નાયબ મુખ્ય દંડકશ્રી કૌશિકભાઈ વેકરીયાના અધ્યક્ષસ્થાને જિલ્લાના સિંચાઈના પ્રશ્નો બાબતે બેઠક યોજાઈ

Admin