Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
बिज़नेस

एक लाख का निवेश हुआ एक करोड़, टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने दिया जबरदस्त रिटर्न

टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है क्योंकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है और लोग कमाई के लिए इसमें निवेश करते हैं। बता दें कि टीसीएस के निवेशकों ने लंबी अवधि में बंपर मुनाफा कमाया है।

गौरतलब हो कि टाटा ग्रुप की यह कंपनी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है और पिछले कुछ सालों में टीसीएस के शेयरों में 118 रूपये से 3100 तक की यात्रा बहुत अच्छी रही। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और खास बात यह है कि टीसीएस ने इस दौरान दो बार बोनस भी बांटा है। हालांकि, खास बात यह है कि बोनस शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों की निवेश राशि को बढ़ा दिया है।

बता दें कि 20 फरवरी 2009 को बीएसई पर टीसीएस के शेयरों का कारोबार रु. 118.49 पर ट्रेड हो रहा था और अगर कोई 20 फरवरी, 2020 को रुपये में टीसीएस के शेयर खरीदता है। अगर उसने 1 लाख का निवेश किया होता तो उस व्यक्ति को 843 शेयर मिलते। इसके साथ ही कंपनी ने उसी साल यानी 2009 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर निवेशकों को दिए। उसके बाद 2018 में टीसीएस ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे और इस तरह बोनस शेयर समेत कुल शेयरों की संख्या 3372 हो गई। इस बीच, बीएसई पर टीसीएस का शेयर 13 अप्रैल 2023 को रु 3189.85 जिसका मतलब है कि इन शेयरों की कुल कीमत वर्तमान में रु 1.07 करोड़ हुई होगी। 

10 साल में कितना रिटर्न?

गौरतलब है कि टीसीएस के शेयरों ने पिछले 10 साल में भी दमदार रिटर्न दिया है, बता दें कि 26 अप्रैल 2013 को बीएसई पर शेयर का कारोबार 684.10 रुपये पर हुआ था। जिसका अर्थ है कि यदि कोई व्यक्ति इस दिन कंपनी के शेयर रुपये में खरीदता है। अगर उसने 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे 146 शेयर मिलते और 2018 में मिले बोनस शेयरों को मिलाकर उसकी संख्या बढ़कर 292 हो जाती। ऐसे में इस शेयर की कुल कीमत आज के समय में 9.33 लाख रुपए हो गई है।

संबंधित पोस्ट

नर्मदा परिक्रमा की तैयारियां जोरों पर: 30 लाख श्रद्धालुओं के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, 4 एंबुलेंस तैनात – Gujarat News

Gujarat Desk

सूरत में मांझे से बाइक सवार युवक का गला कटा: 20 टांके लगाने पड़े, सांस नली को नुकसान न पहुंचने से जान बची – Gujarat News

Gujarat Desk

हरियाणा के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट की मंगेतर दिल्ली में टीचर: पार्थिव देह से पूछती रही- बेबी, तू आया नहीं मेरे लिए, तू तो बोलके गया था – Rewari News

Gujarat Desk

अहमदाबाद कालूपुर रेलवे स्टेशन पर बन रहा सबसे बड़ा कॉनकोर्स: 16 मंजिला की दो इमारतों में 4 स्टार होटल और 3316 कार पार्किंग, दोनों टॉवर्स के बेसमेंट का काम पूरा – Gujarat News

Gujarat Desk

सूरत में नकली नोटों के रैकेट का खुलासा: पश्चिम बंगाल से नकली नोट सूरत लाए थे, 6 लाख बाजार में चलाए; दो गिरफ्तार – Gujarat News

Gujarat Desk

इनकम टैक्स रिटर्न: इनकम टैक्स के लायक नहीं! फिर भी भरें टैक्स रिटर्न, जानें फायदे

Karnavati 24 News
Translate »