Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
lifestyle

गर्मियों में स्किन की टैनिंग को दूर करें ग्लिसरीन से

गर्मियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में स्किन की तकलीफें बढ़ जाती है खासकर टैनिंग। इस मौसम में धुप काफी तेज होती है जो हमारी त्वचा के लिए हानिकारक होता है। इससे त्वचा का भारी नुकसान हो सकता है , हमारी त्वचा टेन होने लगती है। टैनिंग से बचने के लिए लोग अपने आपको  अच्छी तरह से कवर करके घर से निकलते हैं लेकिन ये काफी नहीं होता। खुद को ठीक से कवर करने के बाद भी टैनिंग हो सकती है इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको ग्लिसरीन के उपयोग  से क्या फायदे मिलते हैं ये बताएंगे।
ग्लिसरीन के उपयोग से त्वचा की टैनिंग तो दूर होती ही है साथ में निखार भी आता है। ग्लिसरीन सिर्फ सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मियों में भी स्किन के लिए वरदान समान है।

इस तरह करें ग्लिसरीन का उपयोग :
अपनी त्वचा से टैनिंग दूर करने के लिए आप ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलकर अपने चेहरे पर 10 मिनिट के लिए रखें और फिर अपना चेहरा धो लें।  इससे स्किन काफी चमकेगी और टैनिंग भी दूर होगी।

अगर आपको पिंपल्स की समस्या है तो आप ग्लिसरीन में कुछ बूंद नींबू का रस भी डाल सकते है।  इससे आपके पिंपल तो दूर होते ही हैं साथ में आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है।  इससे आपको टैनिंग में भी राहत मिलती है और यह आपके  स्किन सेल को रिपेयर भी करती है।

ग्लिसरीन के फायदे :

अगर आपके चेहरे पर बहुत झुर्रियां पड़ गई हैं तो ग्लिसरीन के नियमित उपयोग से झुर्रियां खत्म होती है।

ग्लिसरीन से आपकी स्किन की टैनिंग भी दूर होती है।

ग्लिसरीन आपके चेहरे को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती   है और आपकी स्किन को डैमेज नहीं होने देती।

अगर रोज रात को सोने से पहले ग्लिसरीन का उपयोग किया जाए तो त्वचा काफी कोमल और बेदाग बनती है।

ग्लिसरीन के उपयोग से पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलता है।

ग्लिसरीन क्लींजर का काम करती है।  यह आपके स्किन से अशुद्धियों को निकाल बाहर फेंकती है।

संबंधित पोस्ट

अगर आपको डैंड्रफ की समस्या रहती है तो ऐसे करें दही का प्रयोग

Admin

रोजाना दूध में भिगोकर करें बादाम का सेवन, इससे मिलेंगे आपके शरीर को अनेक लाभ

Admin

Home made Food spices: घर पर कैसे बनाएं सुगंधित चिकन मसाला पाउडर?

अगर आप अपने चेहरे का खोया हुआ निखार लाना चाहते हैं तो यह नुस्खे अपनाएं

Karnavati 24 News

ज्यादा दिनों तक सेवन न करें कुट्टू के आटे का होता है भारी नुकसान

હેલ્થ કોન્સિયસ – હેલ્ધી કેળાનો હલવો પણ ઘરે આ રીતે બનાવી શકો છો, જાણો રેસીપી

Karnavati 24 News