Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

आजमगढ़ : आज चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे शाह और योगी, देंगे अरबों की सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री आजम शाह आज आजमगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है की प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कभी भी हो सकता है। उससे पहले योगी और शाह की यह जनसभा चुनावी माहौल बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस वर्ष केंद्रीय मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ पहली बार आज शुक्रवार को आजमगढ़ आ रहे हैं। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री जिले में एक घंटा 45 मिनट रहेंगे। इस दौरान वह जिलेवासियों को अरबो की सौगात देंगे। कार्यकर्म की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है।

प्रोटोकॉल के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर 2.55 बजे वे कौशांबी जनपद के फसैया हेलीपैड से नामदारपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 3.55 बजे यहां पहुंचेंगे। जहां से वह कार के जरिए सीधे 4.05 बजे हरिहरपुर गांव में पहुंचेंगे। हरिहरपुर गांव में 15 मिनट 4.20 बजे तक भ्रमण करेंगे। फिर 4.25 बजे हरिहरपुर से कार के जरिए सीधे नामदारपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद वह 5.40 बजे हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान सीएम और गृहमंत्री जिले में कुल एक घंटा 45 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा एक अरब 15 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ 44 अरब 31 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की जनसभा नामदारपुर में होगी। यहीं वह लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। हेलीकॉप्टर नामदारपुर में ही कार्यक्रम स्थल पर उतरेगा।

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी आज पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद रहे। एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसभास्थल से लेकर हरिहरपुर गांव तक गृहमंत्री और  सीएम का कार्यक्रम है।इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई गई है। जनपद के अलावा दूसरे जिले के भी अधिकारी और  पुलिस फोर्स सुरक्षा में तैनात रहेगी। सभी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जनसभा स्थल के दस किलोमीटर परिधि में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

પેપર લીક મામલે ગૃહની અંદર હર્ષ સંઘવીએ રજૂ કર્યું બિલ, કહ્યું પેપર નહીં માણસ ફૂટે છે

Admin

आजम खान के वापस करी अपनी Y श्रेणी की सुरक्षा, बेटे अब्दुल्ला भी गनर को छोड़ हो गए लापता

वाहन हो या सरकार, डबल इंजन लगा दिया जाए तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है – पीएम मोदी

Admin

सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है कि…” : महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं की गिरफ़्तारी पर बोले शरद पवार

Admin

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस में फिर बगावत, प्रीतम सिंह ने खोला मोर्चा

Admin

CM योगी का ऐलान प्रदेश में बस अड्डो का निर्माण होगा अब हवाई अड्डो की तरह

Karnavati 24 News