Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

गुजरात चुनाव से पहले सोशियल मीडिया मैं बीजेपी बैकफुट पर,विरोधियों के वार को खारिज करने मै आई टी सेल नाकाम

गुजरात सरकार के सामने सोशियल मिडिया पर रहा हैं भाड़ी,एंटी इनकम्बेंसी और विरोधियों के वार से बीजेपी बैकफुट पर है।।

गुजरात विधानसभा चुनाव आने वाले कुछ दिनों मैं घोषित किए जा रहे है।बीजेपी,कांग्रेस,आप जैसी राजकीय पार्टी ओने आने वाले चुनावों को जीतने के लिए अभी से ही तैयारी शरू कर दी है,ग्राउंड लेवल से लेकर पेज प्रमुख तक और पार्टी मुख्यालय से लेकर सोशियल मीडिया तक कार्यकर्ताओ को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अभी से एलर्ट कर काम शॉप दिए गए है।।

जहा भाजपा भरोशे की भाजपा सरकार के सूत्र के साथ चुनाव प्रचार मैं जुटी है तो दुशरी और कांग्रेस का काम बोलता हैं के सूत्र को लेकर कॉग्रेस इस चुनाव में आगे बढ़ रही है,तो केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी दोनो को मात देने के लिए मुफ्त बिजली,शिक्षा जैसे मुद्दों की गेरंटी कार्ड लोको को देकर खुद के लिए गुजरात मे एक नई सियासत की तैयारियों मै जुटी हुई दिख रही है।।।

इस सब के बीच भाजपा के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है,पिछले कुछ दिनोंने भाजपा के सामने जैसे के सोशियल मिडिया पर एक ट्रेंड चल रहा हो वैसे ही आज कल के माहौल को देख कर लग रहा है,चाहे भाजपा की रैली की तस्वीर सोशियल मीडियामै अपलोड हो या किसी भाजपाई नेता की प्रतिक्रिया का वीडियो अपलोड हो,जैसे ही ऐसा कुछ अपलोड हो रहा है वैसे ही ७०℅नेगेटिव कोमेंट का शिकार भाजपा गुजरात के सोशियल मीडिया यूज़र्स के बीच बनती जा रही है।।किसी मंत्री की पोस्ट हो या मुख्यमंत्री मंत्री की या फिर गुजरात भाजपा का ऑफिसिली एकाउंट से कुछ अपलोड हुआ क्यों न हों,लोगो मैं वर्तमान स्थिति बढ़ती महगाई, बेरोजगारी, पेपरलीक कांड,जैसे मुद्दों की यूजर्स कोमेंट के सामने भाजपा को अपनी ही इज्जत की धज्जियां उड़ते देखने को मिल रहा है।।

गुजरात चुनाव से पहले भाजपा की इस तरह की स्थिति को देख देश के कद्दावर नेताओ की आवागमन भी आज कल राज्य में बढ़ गई है,लोगो मैं बढ़ती नाराजगी के मद्देनजर राज्य सरकार ने दो दिन पहेले ही गेस सिलिंडर के दाम कम करने के साथ उज्वला योजना के लाभार्थियों को २ गैस सिलिंडर मुफ्त मैं देने का एलान तक करना पड़ा है,साथ ही मैं CNG,PNG गेस कीमतों को घटाने के लिए राज्य सरकार ने १०%जितनी अपनी आयात को वापस ले कर बढ़ी हुई कीमतों मै थोड़ी सी राहत जनता को दी गई है,

सोशियल मीडिया मै भाजपा के खिलाफ चल रही इस आधी के बीच प्रधानमंत्री भी गुजरात मुलाकात को बढ़ा रहे है और अपनी सभाओ मैं लोगो को आने वाले दिनों मै लंबी कूद लगने वाली हैं बीजेपी ही भरोशे मंद पार्टी हौ ऐसी बाते करते भी नजर मैं आ रहे है,इस बातो से अंदाजा लगाया जा शकता है कि जिस गुजरात को बीजेपी अभी तक अपना घर बता रही थी और गुजरात मॉडल के नाम पर मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक कि सफर नरेन्द्र मोदी कर रहे है उसी गुजरात मै अब भाजपा को चुनाव जीतने के लिए एक बाद एक बड़े कदम उठा कर पीठ कस्ने की नॉबत आ लगी है।।।

संबंधित पोस्ट

अजमेर – हेलीपेड पर बन्दर व् पानी बना समस्या .

Admin

एक जवान लड़की आटे की वह गेंद होती है, जिसे अगर आप ढककर नहीं रखते हैं, तो हवा चलने पर इसके लायक नहीं है।

Karnavati 24 News

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से मिले AAP सुप्रीमो केजरीवाल, गठबंधन को लेकर चर्चा हुई तेज

Admin

आपका वोट 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाएगा: अमित शाह

Admin

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 25 फीसदी उम्मीदवार दागी-दबंग, जानें किसके ऊपर कितने मुकदमें दर्ज?

Karnavati 24 News

દિલ્હીમાં દારૂની નીતિને લઈને કેજરીવાલ સરકારનો મોટો નિર્ણય, જૂની એક્સાઈઝ નીતિ ચાલુ રહેશે

Karnavati 24 News
Translate »