बीकानेर – चुनावी साल है राजनैतिक पदों व् संवैधानिक पदों पर बेठे लोगो में तकरार होना सामान्य बात है l मामला नोखा का है जहाँ नोखा पंचायत समिति में बीडीओ व कुछ सरपंचों के बीच चल रही आपसी खींचतान कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को बीडीओ व सरपंच फिर आमने-सामने हुए और कार्यशैली को लेकर तकरार भी हुई। बीडीओ व कुछ सरपंचों के बीच गर्मागर्मी हुई और आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए गए। इसके बाद दर्जनभर से अधिक सरपंच साथ होकर बीकानेर पहुंचे। वहां विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में प्रधान रामप्यारी देवी तर्ड सहित सरपंचों ने संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मुलाकात की। दिए गये ज्ञापन में आरोप लगाया कि नोखा पंस के राज्य वित्त आयोग सष्ठम से जो बीडीओ द्वारा स्वीकृतियां निकाली गई हैं, वह ना तो वार्षिक योजना में शामिल है और न ही साधारण सभा से अनुमोदन कराई गई हैं। बीडीओ ने मनमर्जी से प्रस्ताव लेकर स्वीकृतियां निकाली हैं। कलेक्टर ने जल्दी ही मामला सही करने का आश्वासन दिया है l
