Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Health &fitness

लखनऊ : 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 91 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 543

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। कल सोमवार को राज्य में कोरोना के 91 नए मरीज मिले हैं।  इसमें ललितपुर में 20, गौतमबुद्ध नगर में 10, गाजियाबाद में 15 और लखनऊ में 14 और अन्य जिलों में एक से दो मरीज मिले हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 543 हो गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा हर स्तर पर विशेष सावधानी बरती जा रही है। जिससे के कोरोना संक्रमण   पर लगाए लगायी जा सके। राज्य के सभी जिलों में कोविड-19 अस्पताल तैयार किये जा रहे है और इस अस्पतालों की तैयारियों को जांचने परखने के लिए आने वाली 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल भी किया जाएगा। इसके अलावा प्रशासन द्वारा सभी जिलों में कोविड पॉजिटिव लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह ने द्वारा यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज़  के लिए आवश्यक व्यवस्था ला इंतज़ाम करें। कोविड अस्पताल और कोविड वार्ड को तत्काल रूप से सक्रिय किया जाए । इसके साथ ही साथ अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में आक्सीजन प्लांट को चालू रखा जाए।

वही दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो रही है। कल सोमवार को राजधानी लखनऊ के अलग अलग इलाकों से कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले हैं। ऐसा साल में दूसरी बार हुआ है जब एक ही दिन में इतनी ज्यादा ज्यादा संख्या में राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। गौरतलब है की पिछले हफ्ते भी कोरोना संक्रमित मरीजों की यह संख्या छू चुका है।हालंकि संतोष की बात यह है कि नए मिले मरीजों में से किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा है।

संबंधित पोस्ट

Diabetes Symptoms: આંખોમાં પણ જોવા મળે છે ડાયાબિટીસના ચિહ્નો, આ લક્ષણોને નજરઅંદાજ ન કરો….

Admin

Bedwetting: જો તમારું બાળક ઊંઘ દરમિયાન વારંવાર પથારી ભીનું કરે છે, તો આ 7 ઉપાયો મદદ કરશે

Karnavati 24 News

ठंड के मौसम में औषधीय गुणों से भरपूर खाएं ये चीज, जो इम्युनिटी बूस्टर का काम करती है, कब्ज से मिलेगी राहत

Admin

जवान बने रहना है तो इन चीजों से दूर रहें, बड़ा फायदे आपकी लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव कर देगा

Admin

Avoid These Breakfast: સવારના નાસ્તામાં આ 5 ફૂડનો સમાવેશ ન કરો,  નહીં તો સ્વાસ્થ્ય સાથે ગડબડ થઈ જશે…

Admin

Shoulder Pain: જ્યારે ખભા વારંવાર ‘ઉહ.. આહ.. આઉચ’ કહેવાનું શરૂ કરે છે, ત્યારે તરત જ તમારી સૂવાની સ્થિતિ બદલો…

Karnavati 24 News
Translate »