चंडीगढ़ः पंजाब में कई स्कूलों में मनमानी की खबरें आ रही हैं। बता दें कि पंजाब में आप की सरकार ने स्कूलों के नए सेशन से पहले ही बड़ा कदम उठाते हुए मनमानी कर रहे स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने को लेकर नई ई-मेल जारी की थी। इस संबंधी शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा था कि इस ई-मेल के जरिये अब बच्चों के माता-पिता प्राइवेट स्कूलों के द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर अपनी शिकायत भेज सकते हैं, इन शिकायतों पर पंजाब सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शिक्षा मंत्री द्वारा जारी की गई ई-मेल पर पिछले 24 घंटों में 1600 से अधिक शिकायते पहुंची है। वहीं अनुपालन ना करने वाले 30 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए है। जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें के आप सरकार दिल्ली माडल के जैसे स्कूल पंजाब में बनाना चाहती है।
