मानसा– बीते दिन जेल से बाहर आए पंजाब कांग्रेस के साबका अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज पंजाबी दिवगंत सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने के लिए गांव मूसेवाला पहुंचे। जहां उन्होने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद नवजोत सिद्धू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मूसेवाला की सुरक्षा में की गई कमी पर सवाल उठाए। इसी के साथ उन्होंने अपनी सिक्योरिटी घटाने पर सवाल उठाए। वहीं नवजोत सिद्धू ने जेल के अंदर गैंगस्टरों के पास चल रहे फोन को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि पंजाब को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। वहीं सिद्धू ने सीएम भगवंत मान का नाम लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने ऐलान किया है कि वह जालंधर में गली-गली घूमकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। मूसेवाला के पिता ने सरकार पर आरोप लगाते कहा कि जब वो विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे थे, तो पंजाब सरकार के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा था कि 20 मार्च के बाद उनकी मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करवाएंगे लेकिन अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया। मंत्रियों पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे सिद्धू के प्रति सरकार ने जो नीति अपनाई है उसकी सारी सच्चाई वो घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाएंगे।
