Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

संबित पात्रा का बड़ा बयान कहा राहुल गांधी को मांगने पड़ेगी माफी

राहुल गांधी बीते दिनों अपनी लंदन यात्रा पर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रेस, न्यायपालिका इत्यादि सब दबाव में काम कर रही हैं और भारत में लोकतंत्र खतरे में हैं। इसपर भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी की खूब आलोचना की जा रही है। इस बाबत राहुल गांधी से भाजपा माफी की मांग कर रही है। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को माफी मांगने की सलाह दी। साथ ही कहा कि हम माफी मंगवाकर रहेंगे।

बिना माफी मांगे नहीं जाने देंगे…
संबित पात्रा ने प्रेस को संबोधित करते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी ब्रिटेन और अमेरिका में इस तरह की मांग लंदन में बैठकर करेंगे तो ये ठीक नहीं है। हमारा मानना है कि यह विषय ही नहीं है। बल्कि साजिश है। इसलिए भाजपा राहुल गांधी से माफी मांगने को कह रही है। राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी और हम मंगवाकर ही रहेंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे। संबित पात्रा ने राफेल मामले की याद दिलाते हुए कहा कि राफेल मामले के दौरान भी राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी। आज उन्हें संसद के पटल पर माफी मांगनी होगी।
राहुल गांधी हैं मीर जाफर?
संबित पात्रा ने राहुल गांधी को मीर जाफर बताते हुए कहा है कि मीर जाफर को मांफी मांगनी पड़ेगी। आज की राजनीति के मीर जाफर हैं राहुल गांधी। राहुल गांधी ने जो लंदन में किया है, वहीं मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए किया था। ये सब बिल्कुल एक समान है। शहजादा नवाब बनना चाहता है। आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी।

संबंधित पोस्ट

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकऱ नामांकन का दौर हुआ शुरू

Karnavati 24 News

महाराष्ट्र: संजय राउत की मुश्किलों में हुआ इजाफा! अब इस मामले में बीड सिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

Admin

सी एम धामी से जुड़ा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का यह चर्चित जुमला फिर छाया सोशल मीडिया पर

Admin

मनु को जान से मारने की धमकी देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के खिलाफ केस

Admin

दिल्ली आबकारी नीति मामला: BRS MLC कविता 11 मार्च को ईडी के सामने पेश होंगी

Karnavati 24 News

जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति चुने जाने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Karnavati 24 News