वर्तमान में ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे भारत के विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही बचा है विपक्ष अपने हर काम पर संसद से लेके सडक और चुनावो तक में मात खा रहा है . भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों का शोर थम नहीं रहा है। इस मसले पर बजट सत्र के तीसरे दिन भी संसद में खूब हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से ईडी दफ्तर तक के लिए मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व कोंग्रेस अध्यक्ष खड्गे ने किया . पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम अडानी मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए ईडी जा रहे हैं लेकिन सरकार हमको विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही। खड्गे ने कहा की पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। अब भारत सरकार इसका संसद में जबाब देने की तैयारी में है .
