Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Health &fitness

नमक का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से हो सकती हैं कई सारी समस्याए, जाने इनके बारे में

आजकल की भागमदौड़ की जिंदगी में बड़ी मात्रा में लोग भोजन के लिए जंक फ़ूड या बाहर के खाने पर निर्भर करते हैं। लेकिन बाहर का खाना या जंक फ़ूड इंसान के शरीर में नमक की  मात्रा को बढ़ा सकते हैं। ऐसे भोजन के अंदर नमक काफी मात्रा में पाया जाता है। वहीँ नमक में सोडियम की मात्रा होती है जो शरीर को कई प्रकार से नुकसान पंहुचा सकती है। ऐसे में लोगो को पता होना चाहिए की अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से  सेहत को क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

  1. जब व्यक्ति ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन करता है तो इससे वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है। दरअसल ज्यादा मात्रा में नमक के सेवन से व्यक्ति को भूख ज्यादा लगती है जब जरूरत से ज्यादा खाता है, जिससे व्यक्ति का वजन बढ़ सकता है।
  2. जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करता है तो इससे शरीर में पानी जमा होने लगता है, जिसकी वजह से हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही व्यक्ति का वजन भी बढ़ने लगता है।
  3. जरूरत से ज्यादा नमक के सेवन से दिल के खतरे की संभावना भी बढ़ सकती है। ऐसे में हार्ड अटैक या दिल के कमजोर होने के लक्षण नजर आ सकते हैं।
  4. जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करता है तो व्यक्ति को बीपी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा नमक के सेवन से खून में सोडियम की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे बीपी प्रॉब्लम होने लगती है।
  5. जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करता है तो इसके कारण उसकी किडनी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है ऐसे व्यक्ति को ज्यादा नमक के सेवन से बचना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

दिल्ली: कोविड के 733 नए मामले, 7 महीनों में सबसे अधिक; सकारात्मकता दर 20% के करीब

Admin

સ્વાદિષ્ટ અને સોફ્ટ લીલા વટાણાના ઢોકળા બનાવવાની રેસીપી,જાણો બનાવવાની રીત

Admin

कोरोना बढ़ा रहा है फिर से चिंता , संक्रमण से बचने के लिए अपनाए ये तरीके

Admin

H3N2ના ટેસ્ટિંગના નામે 4500 રુપિયા ઉઘરાવાય છે, તબીબો આપી રહ્યા છે આ સલાહ

Karnavati 24 News

Healthy Snack: હાર્ટ-લિવર માટે હેલ્ધી ડાયટ છે રોસ્ટેડ સલગમની છાલની ચિપ્સ, આ રહી રેસીપી

Yoga For Men’s Health: પરિણીત પુરુષો અવશ્ય કરે આ સરળ યોગ, તમે ગણી શકશો નહીં ફાયદા

Admin
Translate »