Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

IND Vs AUS 2nd Test: जडेजा- अश्विन की फिरकी ने फिर किया कमाल , शमी भी चमके

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पिछले मैच की अपेक्षा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतर खेल दिखाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए। भारतीय टीम ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 13 और लोकेश राहुल चार रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी 242 रन पीछे है, लेकिन उसके सभी 10 विकेट बचे हुए हैं।टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज़ शमी की अगुवाई में गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पहले दिन ही मेहमान टीम की पहली पारी समेट दी। इसके बाद कप्तान रोहित और के एल राहुल ने दिन के बाकी 9 ओवर सावधानी के साथ खेलते हुए बिना कोई विकेट गवाएं निकाल दिए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक अच्छी शुरुआत करी । वॉर्नर और ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। वॉर्नर 15 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ लगातार गेंदों पर अश्विन का शिकार बने। लाबुशेन ने 18 रन बनाए और स्मिथ पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना आउट हो गए। स्मिथ का खराब फॉर्म उनका साथ नहीं छोड़ रहा है। इसके बाद ट्रेविस हेड भी 12 रन बनाकर शमी का दूसरा शिकार बने। फिर उस्मान ख्वाजा भी 81 रन बनाकर जडेजा को अपना विकेट दे गए। राहुल ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। छठे नंबर पर आए पीटर हैंड्सकॉम्ब ने उसके बाद एक छोर को संभाल कर रखा। वह अंत तक 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए और हैंड्सकॉम्ब के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं, नाथन लियोन 10 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। वहीं, जडेजा और अश्विन को तीन-तीन विकेट मिले।

संबंधित पोस्ट

પાટણ જૈન જાગૃતિ સેન્ટર દ્વારા આયોજિત રોયલ ફ્રેન્ડ્સ ક્રિકેટ કપ-2022માં મંત્ર ઈલેવન ચેમ્પિયન બની

Admin

GT vs SRH फैंटेसी 11 गाइड: हार्दिक पांड्या ने 6 पारियों में बनाए 295 रन, जम्मू एक्सप्रेस उमरान ने लिए 10 विकेट

Karnavati 24 News

पैट कमिंस नहीं आएंगे वापस, भारत वनडे में स्टीव स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

Karnavati 24 News

पिता ने बेचा दूध, आईपीएल में बेटे का प्रदर्शन: वैभव के कोच बोले- परिवार वालों ने क्रिकेट छोड़ने को कहा था, अब उन्हें देश के लिए खेलते देखना चाहते हैं

Karnavati 24 News

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट-वनडे हारी टीम इंडिया, रवि शास्त्री बोले- चिंता की क्या बात, हर मैच नहीं जीत सकते

Karnavati 24 News

बैंगलोर के खिलाफ मैच में पांड्या ने छोड़ा बल्ला, बाल-बाल बच पाए अंपायर

Karnavati 24 News
Translate »