भारतीय जनता पार्टी ने कुछ राज्य में विधानसभा और लोकसभा में जित हांसिल करने के लिए प्लान बना लीए है। जिस में लोकसभा के साथ साथ कर्णाटक में भी चुनावी हलचल को लेके अभी से बीजेपी चुनावी रणनिती के प्लान पे काम कर रही है।
हाला की बीजेपी में पीछले चुनाव में 108 सीटे जीती थी फिर भी बहुमत से दूर रहना पडा था ईस बार पूर्णरुप से बहुमत मिले ईस को लेके काफी महेनत बीजेपी कर रही है। बीजेपी कुछ एसी सीटें पर फोकस कर रही है जिस में उनको असफलता मिल रही है वहां पे सफलता मिली, ईस के बावजुद गुजरात के जित के फोरम्युला को भी आगे बढाया जाएगा। पेज समिती के फोर्म्युले पे बीजेपी आगे बढेगी। ईस के अलावा बीजेपी ने फाईवी बी पे भी काम करना शुरु कर दिया है।
5 जीले की 72 सीटो पें बीजेपी का फोकस
बेंगलुरु, बेलगाम, बागलकोट, बीदर और बेल्लारी यह बीजेपी का प्लान 5बी है। उन पांच जिलों पर फोकस कर 72 विधानसभा सीटें जितने पे प्लान बना रही है। कांग्रेस ने 37 सीटें जीतीं जबकि जेडीएस को 5 सीटें यहां पे जीती थी। 2018 में बीजेपी इन जिलों में सिर्फ 30 सीटें ही मिली थी। ईस लिई यह सीटे अहम मानी जा रही है।
पीछली बार गठबंधन की सरकार से बीजेपी को मिली थी मार
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें में से पीछले चुनाव में सरकार बनाने में असफल बीजेपी रही थी। 108 सीटें जीतीं थी हालाकी 80 सीटें कांग्रेस के नाम थी जहां पें 37 सीटें जनता दल सेक्युलर नें हांसल की थी। ईस लिए ने मिलकर सरकार बनी थी जो टिक नहीं पाई थी लेकीन अभी सत्ता पे बीजेपी आने को लेके ईस तरह की रणनिती पे फोकस करी रही है।