Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
Health &fitness

बाल बढ़ाने के लिए घर पर बनाकर लगाएं ये 4 तेल, Hair Growth तेजी से होने लगेगी और जुल्फें हो जाएंगी घनी

Homemade Hair Oils: यहां जिन तेलों की बात हो रही है वो हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने में असरदार साबित होते हैं. इन्हें घर पर आसानी से बनाकर लगाया जा सकता है.

जब हेयर केयर की बात आती है ऐसे कई तेल हैं जो बालों के लिए अच्छे साबित होते हैं. लेकिन आमतौर पर इन तेलों से हेयर ग्रोथ (Hair Growth) उस तरह से नहीं होती जैसी होनी चाहिए. बाजार से महंगे और मिलावटी हेयर ऑयल खरीदने के बजाय आप घर पर ही कुछ तेल बनाकर बालों में लगा सकते हैं. घर पर बनाए तेलों में ना कोई एडेड फ्रेग्रेंस होती है और ना ही कलर. इस चलते ये तेल बालों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होते हैं. जानिए किस तरह इन्हें घर पर बनाकर लगाएं.
बाल बढ़ाने के लिए घर पर बने तेल | Homemade Oils For Hair Growth
इस तेल को बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसे गर्म कर लें. अब इसमें ताजा या फिर सूखे करी पत्ते (Curry Leaves) डालकर पका लें. इस तेल को ठंडा करके शीशी में भर लें और बालों की मालिश करने के लिए इस्तेमाल करें. हेयर ग्रोथ के साथ-साथ बालों को लंबे समय तक काला बनाए रखता है यह तेल.
बालों के लिए प्याज बेहतरीन साबित होता है. बिना किसी केमिकल के घर पर ही प्याज का तेल (Onion Oil) तैयार करने के लिए कटोरी में नारियल के तेल को गर्म करें और इसमें प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डालें. प्याज पक जाने के बाद इस तेल को छानकर शीशी में रख लें.
आंवले का तेल
इस तेल को बनाने के लिए भी बेस ऑयल के लिए आपको नारियल के तेल का इस्तेमाल करना होगा. किसी बड़ी कटोरी में नारियल के शुद्ध तेल को गर्म करें. इसमें आपको ताजा आंवले का नहीं बल्कि सूखे हुए आंवले का इस्तेमाल करना होगा. सूखे आवलें को दरदरा पीसकर इस तेल में डालें. यह तेल तुरंत इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि इसे 12 से 15 दिन धूप में रखना होगा. तैयार हो जाएगा आपका हेयर ग्रोथ ऑयल.
कलौंजी का तेल
काले रंग की कलौंजी बालों के लिए अच्छी साबित होती है. इसमें जिंक, आयरन और पौटेशियम की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है जो बालों को भरपूर पोषण देकर बढ़ने में मदद करती है. इस तेल को बनाने के लिए नारियल के तेल के अलावा ऑलिव ऑयल (Olive Oil) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एक बर्तन में तेल को पकाने के बाद उसमें एक चम्मच कलौंजी डाल दें. इसे छानकर शीशी में भरें और इस्तेमाल करें.

संबंधित पोस्ट

Vitamin D: માત્ર સૂર્યપ્રકાશ જ નહીં, આ 5 ખોરાકમાં પણ ભરપૂર પ્રમાણમાં વિટામિન ડી, હાડકાંને આયર્નની જેમ મજબૂત કરશે….

Admin

શું તમે પણ કેરીની છાલ ફેંકી દો છો? ભવિષ્યમાં ન કરો આ ભૂલ, સ્વાસ્થ્યને મળે છે આ 5 મોટા ફાયદા

Admin

Tanning Removal Scrub: રસોડામાં રાખેલી આ વસ્તુ શરીરનો રંગ સુધારશે, આ રીતે દૂર થશે કાળાશ

Admin

कच्चे पपीते के सेवन से मिलेंगे आपको सेहत से जुड़े अनेक लाभ, जाने विस्तार से

Admin

ઈંડું તાજુ છે કે વાસી? સરળ રીતથી જાણો ઈંડુ તાજુ છે કે વાસી…

Karnavati 24 News

लखनऊ : 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 91 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 543

Admin