Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

आज से पहले नहीं देखी होगी Arshad Warsi की खूबसूरत बेटी, ग्लैमर के आगे फेल हैं सारा-अनन्या, PHOTO देख उड़ जाएंगे होश

अरशद वारसी की बेटी जेने की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा है, “हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर की इतनी बड़ी और खूबसूरत बेटी है”.

अरशद वारसी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. अरशद वारसी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म ‘मुन्नाभाई MBBS’ में ‘सर्किट’ का किरदार निभाकर मिली थी. इस किरदार ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया था. हालांकि अभिनेता पहले से ही प्रसिद्ध थे, लेकिन इस किरदार को करने के बाद उनकी जिंदगी ने मानो यू-टर्न ले लिया हो. हाल ही में अभिनेता को अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में देखा गया था. अरशद वारसी के बारे में तो सब जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि अरशद की एक बहुत प्यारी बेटी भी हैं, जिनका नाम जेने जो वारसी है.
जी हां, अरशद वारसी की बेटी जेने को बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा. आपको बता दें कि जेने वारसी बेहद खूबसूरत हैं. हालांकि जेने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहतीं, लेकिन अरशद की बेटर हाफ मारिया गोरेटी के इंस्टा हैंडल पर उनकी फोटो देखने को मिल गई है. इस फोटो को देखने के बाद फैन्स को यकीन नहीं हो रहा कि अरशद वारसी की इतनी बड़ी बेटी है. वायरल हो रही फोटो में जेने अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं. दोनों इस तस्वीर में लहंगे में नजर आ रही हैं. मारिया ने बेटी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है.
अरशद वारसी की बेटी जेने की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा है, “हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर की इतनी बड़ी और खूबसूरत बेटी है”. गौरतलब है कि 14 फरवरी 1999 को अरशद ने मारिया गोरेटी से शादी की थी, जिससे उन्हें जेक और जेने नाम के दो बच्चे हुए.

संबंधित पोस्ट

सूरत से दुबई-ग्वाटेमाला तक की ‘ड्रग डील’: रातों-रात अमीर बनने और लग्जीरियस लाइफ की चाह में युक्ता-सतीश माफिया से जुड़े – Gujarat News

Gujarat Desk

धाकड़ : फिल्म फ्लॉप होने पर उनके बचाव में आईं कंगना रनौत, बोलीं- 2022 अभी खत्म नहीं हुआ

Karnavati 24 News

अब फर्जी सचिवालय अधिकारी गिरफ्तार: पीएम आवास में घर दिलाने के झांसे में 3 करोड़ ऐंठे, लोगों से दस्तावेज की डेढ़ लाख फीस लेता था – Gujarat News

Gujarat Desk

अनुष्का शर्मा ने ईडन गार्डन में शुरू की फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ की शूटिंग, वायरल हुई तस्वीरें

Admin

बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं

Admin

16 वर्षीय किशोर ने 10 वर्षीय बच्ची का दुष्कर्म किया: इंस्टाग्राम से हुई थी दोनों की दोस्ती, बच्ची मां के फोन से चोरी-छिपे चैट करती थी – Gujarat News

Gujarat Desk
Translate »