Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अपराध

तीन छात्रों की गैंग ने अश्लील वीडियो बनाकर 55 लोगों से एक करोड़ रुपए ठगे, छात्रा के नाम से बनाते थे फर्जी आईडी

राजस्थान में डूंगरपुर पुलिस ने एक ऐसी गैंग का खुलासा किया है जो अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करती है। गैंग में शामिल आरोपी देश भर में अब तक 55 लोगों से करीब एक करोड़ की ठगी कर चुके हैं। आरोपी युवक लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाते थे और इसके बाद अलग-अलग नंबर पर दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेजते थे। इसके बाद इन्हें अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस ने गैंग 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं।

साइबर थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 19 साल के कुलदीप शर्मा निवासी बसेड़ी कुंडाल, छोटी सादड़ी (प्रतापगढ़), 19 साल के कुंदन मेघवाल निवासी मलावदा (प्रतापगढ़) और 20 साल के हबीब खान निवासी सेदमपुर, गोविंदगढ़ (अलवर) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को एक पीड़ित ने रिपोर्ट दी थी। उसने बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। इसमें एक व्यक्ति ने लड़की का फोटो दिखाकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए और उसको वायरल करने की धमकी देने लगा।
आरोपी ने वीडियो को डिलीट करने की एवज में पैसों की डिमांड की, जिस पर उसने 2 लाख 88 हजार 500 रुपए जमा करवाए। इसके बाद दिल्ली साइबर ऑफिस से विक्रम राठौड़ नाम का व्यक्ति 1 लाख 15 हजार रुपए की अलग से मांग करने लगा और रुपए देने पर ही वीडियो डिलीट करने की बात कही। इस पर उसने शास्त्री कॉलोनी स्थित एसबीआई बैंक से रुपए नेफ्ट किए।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। हेड कॉन्स्टेबल नवीनचंद्र, कांतिलाल, महावीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, हिमांशु और हेमेंद्र सिंह की टीम ने अकाउंट नंबर को खंगालते हुए आरोपियों के बारे में पता लगाया।
इस मामले में आरोपी बलविंद्र सिंह निवासी बड़वाल सिख सैदमपुर (अलवर), मजलिस खान निवासी सहानका थाना सीकरी (भरतपुर), तोहिद खान निवासी नुरखान का बांस चोरोटी पहाड़ थाना एमआईए अलवर का नाम सामने आया है, जिनकी तलाश की जा रही है।प्रारंभिक जांच के दौरान अश्विन का नाम सामने आया था। अश्विन से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि कुलदीप और कुंदन ने सरकारी योजनाओं में लोन का पैसा दिलाने के नाम पर अश्विन का अकाउंट खुलवाया था। उन्होंने खाते की पास बुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड भी ले लिया था। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी कुलदीप शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
कुलदीप ने बताया कि वह और कुंदन मेघवाल के साथ मिलकर छोटी सादड़ी में लोगों को सरकारी योजनाओं के पैसे दिलाने का झांसा देकर खाते खुलवाते थे। इसके बाद इन बैंक खातों को मेवात गैंग के सरगना हबीब खान और उसके साथियों को 5-5 हजार रुपए के हिसाब से जयपुर जाकर बेच देते थे। थानाधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने हबीब खान को गिरफ्तार कर लिया है। मेवात गैंग के सरगना हबीब नेअब तक 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की वारदात करना कबूल किया है। इस गैंग ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ठगी की है। हबीब ने यह भी बताया कि अभी तक 1 दिन में सबसे ज्यादा 29 लाख रुपए की ठगी की है। पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति से सबसे ज्यादा 10 लाख रुपए ठगे थे। मुख्य सरगना हबीब बीएससी थर्ड ईयर, कुलदीप बीए सेकेंड ईयर और कुंदन फाइनल ईयर में पढ़ता है। कुलदीप और कुंदन प्रतापगढ़ के सरकारी कॉलेज में पढ़ते हैं।

संबंधित पोस्ट

लखनऊ यूपी। 100 रुपये के लिये दादी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या।

Admin

ગોહિલવાડમાં ટાઢોબોળ પવનોએ ફરી એકવાર શિતલહેર પ્રસરાવી કાતિલ પવનોને પગલે જનજીવન પ્રભાવિત થયું ઠંડીનો ઉતારબ

Admin

લગ્ન પ્રસંગમાં ગયેલ ડોકટરને જમવાના બદલે ફડાકા ખાવા પડયા: એક શખ્સ સામે ગુનો નોંધાવ્યો

Admin

તમે પણ બહારનું સાઉથ ઇન્ડિયન ખાવાનાં શોખીન હોવ તો ચેત જો: મનપાએ ચેકીંગ દરમ્યાન ૯ વેપારીને નોટીસ ફટકારી

Admin

વડોદરા: પાદરાના સેજાકૂવા ગામમાં ધોળા દિવસે તસ્કરો ત્રાટક્યા, બંધ મકાનનું તાળું તોડી રૂ.4.40 લાખની મતા ચોરી ફરાર

વડોદરા: પિતા ગુમાવનાર યુવતીને નોકરીની લાલચ આપી નરાધમે દુષ્કર્મ આચર્યું, આપઘાત કરવા જતા અભયમે બચાવી

Admin
Translate »