Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

यूपी के अलीगढ़ में ट्रेन से कटकर एक युवक के शरीर उड़े चिथड़े।

अलीगढ़ यूपी।

अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां ट्रेन से कटकर एक युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए।इस दौरान रेलवे ट्रैक पर एक सुपरफास्ट ट्रेन धड़-धड़ दौड़ती रही ओर रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी उस अज्ञात युवक की लाश थरथर कांपती रही। सुपर फास्ट ट्रेन से कटकर युवक की मौत की सूचना पर जीआरपी इलाका पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और मीनाक्षी पुल के नीचे बेदर्दी के साथ ट्रेन से कटकर युवक की मौत बाद चीथड़ों को घटनास्थल से समेटे हुए सफेद कफन में उसकी लाश को लपेटकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम को भेज दी। पुलिस के द्वारा ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक के लाश की शिनाख्त करने के आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की भरसक कोशिश की गई। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी ट्रेन से कटकर मौत के शिकार हुए युवक की लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के मीनाक्षी पुल के नीचे उस वक्त दर्दनाक हादसा सामने आया है। जब एक अज्ञात युवक की दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भर रही सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आते ही युवक के शरीर के अनगिनत चिथड़े उड़ गए। सुपर फास्ट ट्रेन से युवक को कटता हुआ देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए और सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर इकट्ठा हुआ भीड़ के द्वारा ट्रेन से कटकर युवक की दी गई मौत की सूचना के बाद जीआरपी आरपीएफ समेत इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े युवक की मौके पर मौजूद लोगों से शिनाख्त करने की कोशिश की गई। लेकिन रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े युवक की लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने रेलवे ट्रैक के किनारे पड़े युवक की लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर उसके शरीर के चीथड़ों को इकट्ठा कर सफेद कफन में लिपेटकर उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित पोस्ट

મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલની પ્રેરક ઉપસ્થિતિમાં રાજ્ય સરકારના શ્રમ, કૌશલ્ય વિકાસ અને રોજગાર વિભાગ તથા લાર્સન એન્ડ ટુબ્રો (L&T) લિમિટેડ વચ્ચે ગાંધીનગરમાં એક મહત્વપૂર્ણ MoU સંપન્ન કરવામાં આવ્યા હતા

Karnavati 24 News

રાજસ્થાનમાં માર્ચ સુધીમાં 24 મોટી ભરતી થશેઃ સ્ટાફ સિલેકશન બોર્ડના પ્રમુખે કહ્યું- વિભાગની ભલામણ પર પોસ્ટ વધી શકે છે

 इन टिप्स की मदद से आप हल्का कर पाएंगे अपने EMI का बोझ

Karnavati 24 News

અમદાવાદ શહેર પોલીસ સંકલન સમિતીની બેઠક

Karnavati 24 News

Hyundai की बिल्कुल-नई ‘Stargazer’ 7-सीटर MPV हुई लॉन्च, मिलेगी भरपूर केबिन स्पेस

Karnavati 24 News

PRESS NOTE : સુપ્રીમ કોર્ટમાં સોલિસિટર અને એડવોકેટ ઓન રેકોર્ડ ભરત ઠાકોરલાલ મનુબરવાલાએ મનુબરવાલા શાહ મહેતા પાર્ટનર્સ LLP (MSM પાર્ટનર્સ), એડવોકેટ્સ, સોલિસિટર અને એડવોકેટ્સ ઓન રેકોર્ડ લોન્ચ કર્યું

Admin
Translate »