अजमेर – कांग्रेस के संभाग स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए CM गहलोत अजमेर पहुंचे lपुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड पर मुख्यमंत्री के पहुंचते ही यहां एक बंदर की उछल कूद प्रशासन के लिए मुसीबत बन गई। बंदर पेड़-पोधों पर कूदते-फांदते हुए सीएम गहलोत के सेफ हाउस तक पहुंच गया। उसे रोकने के लिए एसपी चूनाराम जाट समेत यहां खड़े पुलिस अधिकारी व जवान जुट गए।की वापसी में भी हेलीपैड पर बंदर सेफ हाउस की छत पर बैठा रहा। इसके अलावा बारिश के बाद पुलिस लाइन मैदान में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से हेलीपैड पर बनाए सेफ हाउस में पानी भर गया। प्रशासन गहलोत को सभास्थल से पुलिस गेस्ट हाउस ले गया। बारिश में गीले हुए कपड़े बदलने के बाद गहलोत प्रदेशप्रभारी सुखजिन्दरसिंह रंधावा के साथ हेलीपैड पर लौटे। CM अशोक गहलोत का जिला कलक्टर अंशदीप व एसपी चूनाराम जाट, आईजी अजमेर रेंज रूपिन्दर सिंह ने स्वागत किया।

previous post