Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

सहारनपुर में एक ही दिन में दो सड़क हादसे,एक में मासूम तो एक में युवक ने जान गवाई

उत्तरप्रदेश का सहारनपुर शहर आज हादसों का शहर बन गया। दो सड़क हादसों में एक मासूम सहित दो लोगो ने जान गवा दी। पहला हादसा कोतवाली बेहट क्षेत्र में पड़ने वाले गाँव लोदीपुर के पास हुआ। लोदीपुर गांव के मूल निवासी कादिर का छह साल का बेटा अहमद अपने चाचा सादिक के साथ खेत से गांव वापस लौट रहा था। वहीं पास मौजूद श्मशान के करीब रास्ते पर पीछे से आए खनिज से भरे डंपर ने अहमद को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही  अहमद डंपर के टायरों के ठीक सामने जा गिरा चालक ने डम्पर रोका नहीं और डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया। अहमद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डम्पर का चालक डम्पर को लेकर घटनास्थल से भागने लगा लेकिन आस पास मौजूद लोगो ने उसका पीछा कर उसको पकड़ लिया। सुचना मिलते ही बेहट पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और डम्पर चालक को हिरासत में लिया और डम्पर भी अपने कब्जे में पर लिया। अहमद के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे इसलिए पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दूसरा हादसा नागल-टपरी मार्ग पर हुआ जहाँ 35 वर्षीय कन्हैया पुत्र सुभाष निवासी मीरपुर पठोडी थाना नागल सोमवार देर रात अपनी बाइक से  नागल से टपरी मार्ग होते हुए सहारनपुर जा रहा था। जब वह सुभरी गाँव के करीब पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद बाइक से गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गयी।  थाना प्रभारी देशराज सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित पोस्ट

नकदी के साथ पकड़े गए झारखंड कांग्रेस के 3 विधायक गिरफ्तार, पार्टी ने किया निलंबित

Karnavati 24 News

આ સરકારી બેંકની FD પર મળી રહ્યું છે જોરદાર વ્યાજ, 400 દિવસ માટે કરો રોકાણ

Admin

दिल्ली में धने कोहरे की चादर, 3 फ्लाईट हुई डायवर्ट, 15 फ्लाईट लेट

Admin

NCP ના ગુજરાત પ્રદેશ” પ્રમુખ જયંત પટેલ (બોક્સી )” ના જન્મદિન ની ઉજવણી

Karnavati 24 News

 જામનગરમાં એનએસયુઆઈ અને યુવક કોંગ્રેસ દ્વારા સુત્રોચ્ચાર કરી નોટોનો વરસાદ કર્યો

Karnavati 24 News

મુંબઈમાં બોરીવલીના આંગણે યોજાશે શહેરનો સૌથી મોટો ટ્રેડ અને રીયલ એસ્ટેટ એક્સપો – ‘કપોળ યુથ કોન 2023’

Admin