Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

सहारनपुर में एक ही दिन में दो सड़क हादसे,एक में मासूम तो एक में युवक ने जान गवाई

उत्तरप्रदेश का सहारनपुर शहर आज हादसों का शहर बन गया। दो सड़क हादसों में एक मासूम सहित दो लोगो ने जान गवा दी। पहला हादसा कोतवाली बेहट क्षेत्र में पड़ने वाले गाँव लोदीपुर के पास हुआ। लोदीपुर गांव के मूल निवासी कादिर का छह साल का बेटा अहमद अपने चाचा सादिक के साथ खेत से गांव वापस लौट रहा था। वहीं पास मौजूद श्मशान के करीब रास्ते पर पीछे से आए खनिज से भरे डंपर ने अहमद को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही  अहमद डंपर के टायरों के ठीक सामने जा गिरा चालक ने डम्पर रोका नहीं और डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया। अहमद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डम्पर का चालक डम्पर को लेकर घटनास्थल से भागने लगा लेकिन आस पास मौजूद लोगो ने उसका पीछा कर उसको पकड़ लिया। सुचना मिलते ही बेहट पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और डम्पर चालक को हिरासत में लिया और डम्पर भी अपने कब्जे में पर लिया। अहमद के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे इसलिए पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दूसरा हादसा नागल-टपरी मार्ग पर हुआ जहाँ 35 वर्षीय कन्हैया पुत्र सुभाष निवासी मीरपुर पठोडी थाना नागल सोमवार देर रात अपनी बाइक से  नागल से टपरी मार्ग होते हुए सहारनपुर जा रहा था। जब वह सुभरी गाँव के करीब पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद बाइक से गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी गयी।  थाना प्रभारी देशराज सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित पोस्ट

दिल्ली: तापमान बढ़ने के साथ-साथ वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

Admin

અમદાવાદના કાંકરિયા ખાતે AAP CYSS દ્વારા મુખ્યમંત્રીના કાર્યક્રમનો વિરોધ કરવામાં આવ્યો

Karnavati 24 News

કાકડા: શું મીઠાના પાણીથી કાકડા દૂર થાય છે? આ સમગ્ર સત્ય છે.

મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્‍દ્રભાઈ પટેલે રાજ્યમાં માર્ગ સલામતી સંલગ્ન વિવિધ કામગીરી હાથ ધરવા માટે માર્ગ મકાન વિભાગને ₹188 કરોડ ફાળવવાની મંજૂરી આપી

Karnavati 24 News

फरीदाबाद: शिविर में थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 64 यूनिट रक्त एकत्रित

Admin

દેશના રાષ્ટ્રિય પર્વ ૭૬માં ગણતંત્રદિન નિમિત્તે રાજીવ ગાંધી ભવન ખાતે ધ્વજવંદન

Karnavati 24 News
Translate »