Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

सीएम धामी ने ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया।

चंपावत उत्तराखंड।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा चंपावत के टनकपुर स्थित ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने विधानसभा चंपावत व लोहाघाट अंतर्गत ₹8417.93 लाख की कुल 30 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्मित लाइब्रेरी, प्रयोगशाला एवं स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में महिला छात्रावास का निर्माण किए जाने एवं कॉलेज के अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा की भांति तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत मासिक स्तर पर मानदेय दिए जाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने रोजगार मेले में पंहुचे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से जानकारी ली, साथ ही रोजगार हेतु विभिन्न क्षेत्रों से आए बेरोजगार युवाओं से वार्ता करते हुए कहा कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में जहां एक ओर उत्तराखण्ड राज्य एवं बाहरी प्रदेशों से बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, वहीं संपूर्ण राज्य में आयोजित होने वाले इस तरह के रोजगार मेले से अनेकों युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देवी-देवताओं की भूमि चंपावत हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में नौकरी हेतु UKPSC द्वारा आगामी भर्ती हेतु कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। सभी रिक्त पदों पर जल्दी से जल्दी भर्तियां करवाई जाएंगी। निकट भविष्य में विभिन्न विभागों में रिक्त 19 हजार पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इस अवसर पर सांसद श्री अजय टम्टा, अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखण्ड श्री कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक रानीखेत श्री प्रमोद नैनवाल उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

પાટણ જીલ્લાના સરસ્વતિના વાહણા ગામ ખાતે સેલ્ફી સ્ટાર ગ્રુપના 22 યુવાનોએ બ્લડ ડોનેશન કર્યું

Karnavati 24 News

लेन-देन के विवाद में गंगा में डुबोकर दोस्त की हत्या : चारों आरोपी गिरफ्तार

Karnavati 24 News

बाइक इंजन में न डाले कोई भी ऑयल, जाने किस इंजन के लिए कौन सा ऑयल है बेस्ट

Karnavati 24 News

देश की चुनावी प्रक्रिया में बड़ी समस्या

Karnavati 24 News

समस्तीपुर में ‘अग्निपथ’ का विरोध : जम्मूतवी-गुवाहाटी व बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस उड़ाई गई, 10 बोगियां स्वाहा

Karnavati 24 News

Kejriwal set to table confidence motion in Delhi assembly today

Translate »