प्रभारी सोनकरजी ने सरपंच दामूभाई, जेठीया भाई के नेतृत्व में उपसर्पंच ईश्वर भाई और सभ्य ललिता बेन,धाकलू बेन, होलिया भाई, हेतल बेन, शैलेश भाई एवं पूर्व उपसरपंच पाता भाई वग़ैरह ने भाजपा में प्रवेश लिया।इन लोगो के साथ ग्राम पंचायत के तक़रीबन 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने भी भाजपा में प्रवेश लिया। पाता भाई पिछले 30 वर्षों से दानह की राजनीति में सक्रिय है।और कई बार सरपंचके पद पर भी रह चुके है। यह प्रवेश कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेश सिंह चौहान के अथाक परिश्रम और मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। आज के कार्यक्रम के अतिथि विशेष उपस्थिति विनोद सोनकर एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपेश टंडेल की रही। इस अवसर पर मां. प्रदेश प्रभारी ने कहा की भाजपा को लेकर आज देशभर में एक उत्साह का वातावरण है और हर कोई विकास की धारा के साथ जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े होकर राष्ट्र सशक्तिकरण में अपना योगदान देने को उत्सुक है।मुझे ख़ुशी है की दानह की यह पंचायत भी आज भाजपा के साथ जुड़ी है एवं यह प्रदेश पहले से ही कांग्रेस मुक्त तो है ही अब संपूर्णरूप से भाजपा मय होने जा रही है। दीपेश टंडेल ने भाजपा प्रवेश लिए सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए कहा की भाजपा परिवार में एक और ग्राम पंचायत के शामिल होने से हमारे हाथ मज़बूत हुए है।आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांत अंत्योदय पर काम कर रही है और इसीलिए आज हमारी बहुत सारी योजनाए गाँव, ग़रीब, किसान, आदिवासी ओ को लाभान्वित कर रही है। आप सब आज जुड़े है आपका स्वागत है और पार्टी को एवं संगठन के सशक्तिकरण के लिए आप सब भी जुड़े और महेनत करे।मेरी आपको शुभकामना आज के कार्यक्रम में अन्य उपस्थिति में प्रदेश महामंत्री मनीष देशाई, महेश गावित, राजेश सोलंकी, राजेश वर्था, दानह ज़िला पंचायत की अध्यक्षा निशाबेन भवर,उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, ज़िला पंचायत के चुने हुए सदस्य उपस्थित रहे।
