Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

दमन DNH प्रभारी विनोद सोनकर का संघप्रदेश दौरे में ग्रामीण इलाकों में लोगो से मिले।

प्रभारी सोनकरजी ने सरपंच दामूभाई, जेठीया भाई के नेतृत्व में उपसर्पंच ईश्वर भाई और सभ्य ललिता बेन,धाकलू बेन, होलिया भाई, हेतल बेन, शैलेश भाई एवं पूर्व उपसरपंच पाता भाई वग़ैरह ने भाजपा में प्रवेश लिया।इन लोगो के साथ ग्राम पंचायत के तक़रीबन 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने भी भाजपा में प्रवेश लिया। पाता भाई पिछले 30 वर्षों से दानह की राजनीति में सक्रिय है।और कई बार सरपंचके पद पर भी रह चुके है। यह प्रवेश कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेश सिंह चौहान के अथाक परिश्रम और मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। आज के कार्यक्रम के अतिथि विशेष उपस्थिति विनोद सोनकर एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपेश टंडेल की रही। इस अवसर पर मां. प्रदेश प्रभारी ने कहा की भाजपा को लेकर आज देशभर में एक उत्साह का वातावरण है और हर कोई विकास की धारा के साथ जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े होकर राष्ट्र सशक्तिकरण में अपना योगदान देने को उत्सुक है।मुझे ख़ुशी है की दानह की यह पंचायत भी आज भाजपा के साथ जुड़ी है एवं यह प्रदेश पहले से ही कांग्रेस मुक्त तो है ही अब संपूर्णरूप से भाजपा मय होने जा रही है। दीपेश टंडेल ने भाजपा प्रवेश लिए सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए कहा की भाजपा परिवार में एक और ग्राम पंचायत के शामिल होने से हमारे हाथ मज़बूत हुए है।आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सिद्धांत अंत्योदय पर काम कर रही है और इसीलिए आज हमारी बहुत सारी योजनाए गाँव, ग़रीब, किसान, आदिवासी ओ को लाभान्वित कर रही है। आप सब आज जुड़े है आपका स्वागत है और पार्टी को एवं संगठन के सशक्तिकरण के लिए आप सब भी जुड़े और महेनत करे।मेरी आपको शुभकामना आज के कार्यक्रम में अन्य उपस्थिति में प्रदेश महामंत्री मनीष देशाई, महेश गावित, राजेश सोलंकी, राजेश वर्था, दानह ज़िला पंचायत की अध्यक्षा निशाबेन भवर,उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, ज़िला पंचायत के चुने हुए सदस्य उपस्थित रहे।

संबंधित पोस्ट

ट्रेनों की लेतलतीफी शुरू: उत्तर भारत में ठंड-कोहरे से यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनें 1 से 5 घंटे तक लेट, बरौनी-अहमदाबाद ट्रेन 5 घंटे देरी से सूरत पहुंची

Admin

हाई कोर्ट प्रशासनिक तौर पर शीर्ष अदालत के अधीन नहीं, परमादेश नहीं कर सकते जारी

Karnavati 24 News

 चांदनी चौक में तड़के लगी आग, धू-धू करके जलने लगी दुकानें; आग बुझाने में जुटी दमकल गाड़ियां

Karnavati 24 News

दिल्ली हिंसा लाइव: सामने आए 100 वीडियो, 21 आरोपी गिरफ्तार; सब इंस्पेक्टर ने बताया- किसी ने 7-8 राउंड गोलियां चलाईं, मैं उसे देख नहीं पाया

Karnavati 24 News

बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Karnavati 24 News

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर सपा की साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य

Karnavati 24 News