नोएडा में आज सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई.मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ नॉएडा के सेक्टर 15 में हुई। जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना फेस-1 पुलिस व मोबाइल स्नैचर बदमाश के साथ सेक्टर 15 के पीछे हुई पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त जय किशन उर्फ रोहित को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व चोरी की एक बाईक तथा तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है। गिरफ्तार बदमाश पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज़ हैं। यह अभियुक्त पहले भी गैंगस्टर के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल जा चूका है। बदमाश आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले साजिद से बुलेट शोरूम सेक्टर 8 के पास से बिना नम्बर वाली बाईक से मोबाइल छीनकर भाग रहा था। पुलिस द्वारा पीछा करने पर हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।