शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले कहा, जाहिर है, यह बड़ी निराशा है। वर्ल्ड कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं। मुझ में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी है। मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा।
दीपक चहर के चोटिल होने से भारत के टी20 वर्ल्ड कप अभियान को बड़ा झटका लगा है। चहर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है। शार्दुल ने कहा, ‘‘चोट लगना खेल का हिस्सा है। किसी ना किसी समय खिलाड़ी चोटिल जरूर होगा। हमें इसे दिल से नहीं लेना चाहिए। अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है।’’ शार्दुल से जब चाहर के बाहर होने पर उनके मौको को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को चोट लगती है तो कोई भी खिलाड़ी उसकी जगह आ सकता है। आपकी जिम्मेदारी बस इतनी होती है कि जब भी आपको मौका मिले आप अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मानसिक रूप से तैयार हूं।