Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

बठिंडा की संगत पुलिस एक नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को काबू 400से जादा अंग्रेजी शराब हुई बरामद

बठिंडा की संगत पुलिस एक नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को काबू 400से जादा अंग्रेजी शराब हुई बरामद 

 
बठिंडा की संगत पुलिस एक नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को काबू किया जो अंग्रेजी शराब का भरा हुआ था और बड़े ही गुप्त तरीके से इस ट्रक में एक बड़ा बॉक्स बनाया गया था जिसमें इस शराब को छुपा कर रखा गया था इसके ऊपर खाली डब्बे के कार्टून बने हुए थे पुलिस ने फिलहाल 2 लोगों को हिरासत में लिया है और यह शराब पंजाब से बिहार के लिए जा रही थी अभी तक 400 से ज्यादा शराब की पेटियां की गिनती पुलिस कर चुकी है लेकिन अभी गिनती बाकी है
 
पंजाब में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला है बठिंडा के संगत पुलिस थाने में पढ़ती चौकी पथराला का यहां पर पुलिस ने एक नाकेबंदी के दौरान एक बड़े ट्रक को रोका लेकिन जब तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई इस ट्रक में अलग से एक लोहे का कंटेनर टाइप बनाया हुआ था जिसमें अंग्रेजी शराब को वर्कर रखा गया था ऊपर से खाली कार्टून से ट्रक को लोड किया गया था जो देखने में किसी को भी कानो कान खबर ना होकर आखिरी ट्रक में क्या चीज है लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना थी और तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में पंजाब मार का अंग्रेजी शराब ट्रक से बरामद की है फिलहाल दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह शराब पंजाब से बिहार के लिए रवाना हो रही थी आगे पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है कि इस शराब के गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल है और कितने रुपए में भी आगे बिहार में बेची जानी थी

संबंधित पोस्ट

हरी या लाल मिर्च काटते समय हाथों पर मिर्ची की जलन होती है तो करें ये एक काम

Karnavati 24 News

घर में क्यों बनाना चाहिए स्वास्तिक का निशान?

Karnavati 24 News

एवोकैडो फेस मास्क: सेलेब्स का फेवरेट एवोकैडो फेस मास्क इस सर्दी में लाएगा ग्लो, आप इसे घर पर बना सकते हैं

Karnavati 24 News

सर्दियों में आउटडोर वर्कआउट करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें।

Admin

अगर आप भी अपने भाग्य को जगाना चाहते हैं तो ऐसे पहने चांदी का छल्ला

Admin

Fashion Tips: साड़ी पहनने में ये ब्लंडर कभी मत करना, स्टाइलिश लगने की बजाय बेकार इंप्रैशन पड़ेगा

Karnavati 24 News
Translate »