Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

नोएडा में बकाया नहीं मिला तो मर्सिडीज में लगाई आग

नोएडा में मजदूरी ना मिलने से नाराज एक वेंडर ने मर्सिडीज में आग लगा दी। इस घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है। मर्सिडीज के मालिक आयुष चौहान ने पुलिस में शिकायत भी की है। चौहान ने बताया, यह आग उसके घर में टाइल्स लगाने वाले एक वेंडर ने लगाई है।

ऐसा आरोप है कि आयुष ने वेंडर रणवीर की 2.50 लाख रुपए की मजदूरी नहीं दी। पुलिस ने रणवीर को गिरफ्तार कर लिया है।
आयुष ने पुलिस को सौंपे सबूत
आयुष चौहान ने नोएडा पुलिस को सबूत के तौर पर CCTV फुटेज भी उपलब्ध करवाया। इसमें देखा जा सकता है कि हेलमेट लगाए एक बाइक सवार बोतल में भरी पेट्रोल को कार पर छिड़ककर आग लगा रहा है। इसके बाद वह वहां से फौरन भागता दिखता है। हालांकि, इससे कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि आग कुछ ही देर में अपने-आप बुझ गई।

रणवीर एक वेंडर है, जो टाइल्स लगवाने का काम करता है। आयुष चौहान ने अपने घर में टाइल्स लगाने के बाद पूरे पैसों का भुगतान नहीं किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी बात से नाराज होकर रणवीर ने गुस्से में आकर मर्सिडीज में आग लगा दी।

पांच लाख के टाइल्स लगाए, ढाई लाख पेमेंट किया
आयुष ने कुछ महीने पहले घर में रणवीर से टाइल्स लगवाई थी। इसका खर्च करीब 5 लाख रुपए आया लेकिन उसने रणवीर को 2.50 लाख रुपए का ही पेमेंट किया। करीब 3 से 4 महीने बाद भी उसने वेंडर के बाकी पैसों का भुगतान नहीं किया था।

ACP रजनीश वर्मा ने बताया, “आयुष ने करीब 5 लाख रुपए का टाइल्स घर में लगवाया था। उसने शिकायती पत्र में बताया कि पूरा पेमेंट कर दिया, लेकिन वेंडर और पैसे मांग रहा था। वहीं वेंडर का कहना है कि 5 लाख में ढाई लाख रुपए का ही भुगतान किया गया है। 2 लाख 68 हजार रुपए का भुगतान अभी बाकी है।”

संबंधित पोस्ट

बीएसएफ भुज ने सीरक्रीक में दो पाक फिशिंग बोट जब्त की

Karnavati 24 News

10 घंटे से 2000 घरों में नहीं है बिजली-पानी: मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी से बेहाल हुए लोग

Karnavati 24 News

महापुरुष राजयोग: सिर्फ एक दिन में बदल जाएगा 5 राशियों का भाग्य, छूई हर चीज सोना बन जाएगी।

Admin

મેઘા પીપળીયા ના યુવાનો નું સેવાકાર્ય ની સુવાસ ચારેકોર વાયુવેગે પ્રસરી

Karnavati 24 News

શાહેઆલમ સરકાર ની દરગાહ નો ઉર્સ મોકૂફ

Karnavati 24 News

फरीदाबाद: पुत्री दिवस के उपलक्ष में प्रतिभावान बेटियों को किया सम्मानित

Admin