Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

साहेबगंज में एनजीटी की सख्ती, पत्थरों के अवैध खनन पर आपत्ति दर्ज किया

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने राज्य में हो रहे अवैध खनन पर एक फिर से आपत्ति दर्ज की है. मामला साहेबगंज का है. जहां के पत्थर खदानों को बंद करने का आदेश ट्रीब्यूनल ने दिया है. ट्रिब्यूनल ने इस मामले में साहेबगंज जिला प्रशासन को आदेश के साथ ऐसे खदानों की सूची भेजी है. जिसमें उक्त खदानों का लीज रद्द करने की बात की गयी है. इसमें जिला के पंद्रह से अधिक खदान शामिल है. जिनका लीज रद्द होने की प्रक्रिया की जा रही है. जिन पत्थर खदानों को रद्द करने की सूची जिला प्रशासन के पास आयी है. उनमें अधिकार मिर्जाचौकी, महादेवगंज, सकरीगली समेत अन्य इलाकों में है.

अचंल अधिकारियों को दिया गया है फॉर्मेट
नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के आदेश के बाद, जिला प्रशासन ने अंचल अधिकारियों को एक फॉर्मेट दिया था. जिसमें बताया गया था कि अंचल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र का सर्वे करेंगे. जिसमें खदानों और क्रशरों की सूची बनायी जायेगी. इसके साथ ही एनजीटी का गाइडलाइन भी अधिकारियों को दी गयी है. जिला में इस क्षेत्र में कार्य जारी है. इस सर्वे के साथ ही जिला में पत्थर खदान मालिकों और क्रशर मालिकों को नोटिस भी दे दिया गया है.जानकारी हो कि मार्च में एनजीटी की टीम ने जिला में मुख्य रूप से खदानों का दौरा किया था. इस दौरान रेल लाइन के किनारे और सड़कों के किनारे हो रहे खदानों पर टीम ने आपत्ति जतायी थी. साथ ही घनी आबादी और प्राकृतिक जलस्रोत के पास चल रही पत्थर खदानों को भी बंद करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में संबंधित लीजधारकों को नोटिस दिया गया है. जानकारी हो फिलहाल जिला में मात्र 25 फीसदी ही खनन हो रहा है. अधिकांश खदान बंद हो चुके है

संबंधित पोस्ट

सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगी डॉ.भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र योजना में छात्रवृत्ति

Admin

चाईबासा : जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर ने घाटशिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Karnavati 24 News

किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज का गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

Admin

आईबीपीएस (IBPS) क्लर्क पदों कि अंतिम तिथि आज समाप्त, नौकरी के लिए यहां करें आवेदन

Karnavati 24 News

दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए झारखंड का “शक्ति दस्ता”

Admin

ઉતરાયણ ની ઘટનાઓ ના એલ. જી. હોસ્પિટલ ના કેસો

Karnavati 24 News
Translate »