Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
अन्य

FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं कर पायेगा भारत

विश्व फुटबाल संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. संघ के कार्यों में तीसरी पार्टी के दखल के कारण फीफा ने भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड किया है.  इस फैसले के बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और भारतीय फुटबाल टीम किसी भी इंटरनेशनल मैच का हिस्सा नहीं बन सकती है. फीफा के इस फैसले का असर भारत की अंडर-17 महिला विश्वकप पर पड़ सकता है. अगर फीफा इस बैन को नहीं हटता है तो भारत फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी नहीं कर पायेगा

फीफा द्वारा बनाये गये नियमों का किया गया उल्लंघन

फीफा ने अपने बयान में कहा कि फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने एकमत होकर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया है. इसमें तीसरी पार्टी का दखल हो रहा है, जो फीफा द्वारा बनाये गये नियमों का उल्लंघन है

जब ये शर्त होगी पूरी तब फीफा हटायेगा बैन

AIFF पर लगा यह बैन तभी हट सकता है, जब AIFF एक्जिक्यूटिव कमिटी को पूरी तरह से हटा कर उसकी जगह सीओए (कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स) को शक्ति दी जाये और AIFF एडमिनिस्ट्रेशन को रोजमर्रा के कामों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल हो जाये.

फीफा ने पहले ही सस्पेंड करने की दी थी चेतावनी

बता दें कि फीफा ने इस महीने की शुरुआत में ही ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड करने की धमकी दी थी. यह चेतावनी एआईएफएफ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दी गयी थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है. 28 अगस्त को चुनाव होने हैं. फीफा का कहना है कि वह अपनी सदस्य इकाइयों के संचालन में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के विरुद्ध है.

संबंधित पोस्ट

દહેગામ ખાતે ભાજપના નેતાના ત્રાસથી આત્મહત્યા કરનાર પરિવારજનોની ગુજરાત કોંગ્રેસના પૂર્વ પ્રમુખ જગદીશભાઈ ઠાકોરે મુલાકાત કરી

Karnavati 24 News

10 घंटे से 2000 घरों में नहीं है बिजली-पानी: मोहल्ले में ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी से बेहाल हुए लोग

Karnavati 24 News

‘कुंडली भाग्य’ में आएगा 20 साल का लीप: सना सैयद इस शो में निभाएंगी खास रोल

Karnavati 24 News

મુખ્યમંત્રી શહેરી વિકાસ યોજનામાંથી ₹45.37 કરોડ ફાળવવાની સૈદ્ધાંતિક મંજૂરી આપી છે

Karnavati 24 News

मोगा पुलिस ने 103 मुकद्दमा मे पकडे गए नशीली सामान को किया नस्ट

Admin

भीलवाड़ा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सिर तन से जुदा करने की धमकी

Translate »