गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर अंकित सेरसा और सचिन चौधरी को शुक्रवार को मेडिकल कराने के बाद पंजाब पुलिस ने मानसा की अदालत में पेश किया। गुरुवार को ही पंजाब पुलिस ने दिल्ली की अदालत से दोनों का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था। मानसा की अदालत ने दोनों आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दोनों आरोपियों को फिर 23 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले भी मानसा में लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया व अन्य गैंगस्टरों को दिल्ली से लाकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। अब तक पूछताछ में पता लगा है कि गैंगस्टरों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में एके 47 के अलावा अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था। इस घटना को कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने कथित तौर पर अंजाम दिया है। पुलिस को अब तक गैंगस्टरों से हथियारों की कोई भी बरामदगी नहीं हुई है। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि पुलिस को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बहुत कुछ बरामदगी की आस है। गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान काफी कुछ पता लग सकता है। उन्होंने बताया कि अंकित सेरसा व सचिन चौधरी को 23 जुलाई को फिर अदालत में पेश किया जाएगा। छोटी उम्र में अंकित उतरा जुर्म की दुनिया में शॉर्प शूटर अंकित सेरसा छोटी सी उम्र में ही जुर्म की दुनिया का बड़ा नाम बन गया है। वह हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव सेरसा का रहने वाला है। महज 19 वर्ष के अंकित ने मोबाइल चोरी में नाम आने के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा और लॉरेंस बिश्नोई का शॉर्प शूटर बना गया। पंजाब में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने अंकित को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित बस अड्डे के पास से हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। अंकित सेरसा बचपन से ही काफी शरारती था। पढ़ाई में भी उसका मन नहीं लगता था। वह दसवीं कक्षा में फेल होने पर एक फैक्टरी मे काम के लिए गया था लेकिन तभी लॉकडाउन लग गया था। वह अपने घर बैठ गया था। इसके बाद वह अपनी बुआ के घर गया तो वहां उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा था। इसके बाद से वह अपराध की दुनिया में उतर गया। छह भाई-बहनों में सबसे छोटा है अंकित अंकित अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसकी चार बहनें व एक बड़ा भाई है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। उसके माता-पिता फैक्टरी में नौकरी कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं।
