Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उदघाटन ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करने जा रहे हैं. यह अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सात जिलों से होकर गुजरेगा. इससे स्थानीय लोगों को कई प्रकार से लाभ पहुंचेगा और अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा. फिलहाल साल 2020 में पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला फरवरी महीने में रखी थी. जिसमें तेजी से काम पूरा करते हुए इसे अब आम जनता के लिए खोला जा रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने जा रहे हैं. रोजगार के खुलेंगे आयाम: पीएम मोदी पीएम मोदी ने एक शुक्रवार को एक ट्वीट कर बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से यहां की जनता के लिए रोजगार के आयाम खुलेंगे और इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे.कम होगी चित्रकूट से दिल्ली की दूरी बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण से अब चित्रकूट से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो सकेगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण से अब उनके इलाके में उद्योग धंधे लगने के साथ ही मंडियों की भी संख्या बढ़ेगी जिससे की कम समय में फसल को दिल्ली या फिर बड़ी मंडियों तक पहुंचाया जा सकेगा. 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान आरामदायक और आसान यात्रा के लिए कुल 19 फ्लाई ओवर्स, 224 अंडरपास, 14 बड़े ब्रिज, 286 छोटे ब्रिज और 4 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. जिससे की 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को बड़ी ही आसानी से पार किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के सात जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे फिलहाल यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आदि जिलों से होकर गुजरेगा. रोजगार (Employment) के ही साथ सरकार को अब इन जिलों में पर्यटन (Tourism) के साथ ही व्यापार (Business) के विकास की संभावना नजर आ रही है.

संबंधित पोस्ट

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में मारे गए 7 आतंकवादी: आज तड़के 3 आतंकवादी ढेर; इस साल 114 आतंकियों का सफाया

Karnavati 24 News

बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Karnavati 24 News

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद से भरा फॉर्म, कहा- अकाली दल की सरकार में हुआ सूबे का विकास

Karnavati 24 News

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- दिग्विजय को पागलपन के दौरे आते हैं

Admin

कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार: हिजाब विवाद में जजों ने दिया था फैसला; आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी

Karnavati 24 News

जाने क्यों केंद्रीय बजट में आमजन और मध्यमवर्ग को निराशा ही लगी हाथ

Karnavati 24 News