रैणी उपखंड की बीरम की माता मंदिर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अलवरराजस्थान (माचाड़ीराजगढ):- अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहडको कलां की बीरम की माता मंदिर पर शनिवार को अलवर डेयरी के नऐ नवनिर्वाचित चैयरमेन बिश्राम गुर्जर का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सबसे पहले बीरम की माता मंदिर पहुंचकर माता के चरणों में डंडोंती लगाकर माता का आशीर्वाद लिया। और सर्व समाज के लोगों के लिए अमन-चैन व खुशहाल रहने की प्रार्थना की। उनके साथ में पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीणा,मोनू यादव डायरेक्टर,राजवीर यादव डायरेक्टर, शिवलाल मीणा डायरेक्टर,हरिकिशन मीणा डायरेक्टर,धौलाराम मीणा,मनीराम मीणा चुदाला, केदार मीणा,पप्पी राम मीणा, बलराम मीणा ईटोली,कप्तान सिंह खौहरा चौहान, नागराज शर्मा,रामअवतार मीणा, महेंद्र मीणा, सहित सैकड़ों ग्रामीण व इस मौके पर रैणी क्षेत्र की सभी दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के सचिव मौजूद रहे। जिन्होंने फुल मालाएं फैटा बांधकर स्वागत सत्कार किया।मिडिया को यह जानकारी सरस डेयरी चेयरमैन के निजी सहायक बलराम मीणा के द्वारा दी गई।
