जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, परिजनों ने ठेके पर किया प्रदर्शन, तीन दुकानें सील उत्तर प्रदेश के बदायूँ के उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में शुक्रवार की दोपहर में दो युवकों की एक घंटे के अंतराल पर शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि ठेके पर बिक रही शराब मिलावटी है। इस घटना के बाद भीड़ ने ठेके पर हंगामा किया। बदायूँ के उझानी में शराब पीने से दाे युवकों की मौत से लोग भड़क गए। पहले एक युवक की मौत हुई और उसके परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान हलवाई की दुकान पर काम करने वाले पिंटू (26) की भी उसी दुकान से लेकर पी गई शराब से मौत हो गई। दो युवकों की अचानक शराब पीकर मौत से लोगों में आक्रोश भर गया और उन्होंने ठेके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। बदायूँ/उत्तर प्रदेश उझानी : कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में शुक्रवार दोपहर को दो युवकों की एक घंटे के अंतराल पर कथित तौर पर शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, यह जानकारी पुलिस ने दी। इस बीच, पुलिस ने शराब की तीन दुकानों को सील कर दिया है। पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि उझानी कोतवाली इलाके के कस्बा कछला निवासी अखिलेश (35) शराब पीने का
