Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

RCB vs GT फैंटेसी 11 गाइड: विराट कोहली ने IPL में बनाए 6000 से ज्यादा रन!

आईपीएल-15 का 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। जीटी 13 में से 10 मैच जीतकर 20 अंक के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। इसका नेट रन रेट +0.391 है। वहीं आरसीबी ने 13 में से सात मैच जीते हैं और पांचवें स्थान पर है। इसका नेट रन रेट -0.323 है।

बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमों के पास हार्ड हिटर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। आइए आपको बताने की कोशिश करते हैं कि कौन से खिलाड़ी फंतासी टीम का हिस्सा बनकर अधिक अंक जीत सकते हैं।

विकेट कीपर

फैंटेसी टीम में विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा को चुना जा सकता है. दिनेश कार्तिक इस सीजन में 192 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. डीके के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि उनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप में होगा। टीम के आखिरी लीग मैच में दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर सकते हैं.

गुजरात की ओर से ओपनिंग करते हुए रिद्धिमान साहा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस तरह से वह शॉट बॉल के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे एक और यादगार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

बैटर

फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, विराट कोहली और शुभमन गिल को बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। फाफ लगातार अपनी टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। वह जब भी कुछ गेंदें खेलते हैं तो हर बार बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करते हैं। ऐसे में फाफ को टीम में लेने से फंतासी अंक मिल सकते हैं। डेविड मिलर ने इस सीजन में अपना कातिलाना अवतार दिखाया है। वह गुजरात के लिए मैच खत्म कर सकते हैं।

विराट कोहली जानते हैं कि कहीं न कहीं उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण आज बेंगलुरू को दिल्ली से प्लेऑफ में पहुंचने की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आर्थिक शतक लगाने वाले कोहली इस मैच में शानदार फॉर्म दिखा सकते हैं. शुभमन गिल शुरुआत में शानदार फॉर्म में दिखे। फिर उनका प्रदर्शन बीच में गिरा, लेकिन अब वह जमकर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

रोहित बने टेस्ट कप्तान पुजारा-रहाणे सहित इन खिलाडियों को किया बहार

Karnavati 24 News

टी20 क्रिकेट टीम में नहीं मिली इस खिलाड़ी को जगह

IPL Opening Ceremony 2023: आकाश में तैरती दिखाई दी विशाल ट्रोफी, मंत्री ने ट्वीट कर बताई एक झलक

Admin

हरभजन सिंह का छलक पड़ा दर्द, 2015 वर्ल्ड कप को लेकर कही बड़ी बात, कहा- मैं, युवी और वीरू होते तो…

Karnavati 24 News

टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज भेजने के लिए BCCI ने खर्च किये ३.5 करोड़

Karnavati 24 News

Sports: GT vs KKR: आज अहमदाबाद की पिच कैसे करेगी मदद, कौनसी टीम किस पर है भारी? जानें पूरी जानकारी

Admin
Translate »