Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
राजनीति

PM मोदी से सपरिवार मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्या बेटे को कर रहे राजनीति में लॉन्च?

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सिंधिया के साथ उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शनी राजे और बेटे आर्यमन सिंधिया मौजूद थे. सिंधिया ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्मा गया है.

सियासत में खास रुतबा रखने वाला सिंधिया परिवार बीजेपी में भी अपनी अलग पहचान रखता है. पीढ़ी दर पीढ़ी सिंधिया परिवार के सदस्य राजनीति में अच्छे मुकाम पर रहे हैं. ज्योतिरादित्य के बाद अब उनके बेटे महाआर्यमन भी सियासत में उतरने के लिए तैयार हैं. हालांकि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस मुलाकात की केवल तस्वीर ही शेयर की, कोई ज्यादा जानकारी नही दी.

बेटे को लॉन्च करने की कवायद

साल 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का BJP में रुतबा लगातार बढ़ रहा है. राज्यसभा सांसद और फिर केंद्र में मंत्री बनने से सिंधिया की पकड़ पार्टी में मजबूत हो गई है. सिंधिया अब बेटे महाआर्यमन को भी चुनावी समर में उतारने की तैयारी कर रहे हैं. महाआर्यमन 26 साल के हो चुके हैं. इतनी उम्र में उनके दादा माधवराव सिंधिया लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके थे. लिहाजा, महाआर्यमन की राजनीति में एंट्री 2023 या 2024 के विधनसभा लोकसभा चुनाव में होना तय मानी जा रही है. क्योंकि वह बीते एक साल से खुद जनता के बीच जा रहे हैं. ऐसे में मोदी के साथ सिंधिया और जूनियर सिंधिया की मुलाकात ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.

मोदी ने परिवार वाद को लेकर दिया था बयान

आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था कि वो परिवारवाद के सख्त खिलाफ हैं. मोदी ने ये भी कहा था कि पार्टी नेताओं के बच्चों को उन्होंने चुनाव में टिकिट नहीं देने दिया. मोदी के बयान के बाद से मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं की चिंता बढ़ गई है. नरेंद्र तोमर, प्रभात झा, माया सिंह, विवेक शेजवलकर, नरोत्तम मिश्रा सहित कई दिग्गजों के बेटे राजनीति में एंट्री करने के लिए कवायद कर रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री का राष्ट्रीय ध्वज को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करने का आह्वान

Karnavati 24 News

देहरादून : उत्तराखंड रोजगार मेले पर पीएम मोदी ने युवाओ को पहाड़ पर ही रोजगार के अवसर दिलाने का किया वादा

Admin

फरीदाबाद: हरियाणा में भी नगर निगम, लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में खिलेगा कमल: संदीप जोशी

Admin

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों का वर्चुअल भूमि पूजन

Admin

सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवन राम से की, भड़क गए नरोत्तम मिश्रा

Admin

मध्यप्रदेश में भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, लाडली बहन योजना के बाद महिलाओं को दिया एक और तोहफा!

Karnavati 24 News
Translate »