Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

Stock Market Closed: रूस-यूक्रेन के युद्ध का असर हुआ कम, सेंसेक्स चढ़ा 1200 अंक से

हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन बुधवार को शेयर मार्केट पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का प्रभाव कम होता दिखा. मार्केट के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया. बॉम्बे स्टॉक एक्हकीकतेंज का 30 शेयरों वाला सेंसंभोग कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी लेते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्हकीकतेंज का निफ्टी 332 अंकों की उछाल भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ.

बढ़त के साथ खुला था मार्केट
इससे पहले कारोबार की आरंभ में बीएसई का सेंसंभोग 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला था. जबकि, निफ्टी सूचकांक ने 40 अंक की तेजी के साथ 16,053 के स्तर पर कारोबार की आरंभ की थी. दिन के कारोबार के दौरान सेंसंभोग 1000 अंक की बढ़त लेकर ही कारोबार करता रहा. उल्लेखनीय है कि बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को बीएसई का सेंसंभोग 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था.

निवेसंदेहों की हुई बल्ले-बल्ले
बुधवार को मार्केट में आई इस जोरदार तेजी के चलते निवेसंदेहों को चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 248.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो बीते कारोबार सत्र में 243.7 लाख करोड़ रुपये था. बता दें कि दो बजे तक के कारोबार के दौरान सेंसंभोग के 30 शेयरों में से पांच गिरावट में, जबकि 25 बढ़त में दिख रहे हैं.

रिलायंस-आईसीआईसीआई में उछाल
आज कारोबार के दौरान रिलायंस, आईसीआईसआई और टेक महिन्द्रा के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. रिलायंस और टेक्स महिन्द्रा के शेयरों में चार फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एयरटेल और टाटा स्टील शामिल हैं. इसके अलावा डॉ रेड्डी, इंफोसिस, सनफार्मा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस और पावरग्रिड में भी तेजी आई है.

संबंधित पोस्ट

महाकुंभ से लौट रहे गुजरातियों की बस ट्रक से टकराई: हादसे में 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल, दाहोद के पल्ली गांव में हुआ हादसा – Gujarat News

Gujarat Desk

शिवशक्ति मार्केट की आग में 8.63 करोड़ का कपड़ा सुरक्षित: व्यापारियों की 52 लाख नकदी भी बची, बर्बाद हुए व्यापारी राजस्थान लौट गए – Gujarat News

Gujarat Desk

मुंबई में कोविड से होने वाली मौतों में इतने फ़ीसदी की हुई गिरावट

Karnavati 24 News

अदालत ने बीमा कंपनी को क्लेम देने का आदेश दिया: कंपनी ने मरीज से कहा था- आप मोटे हैं, इसलिए दिल की बीमारी का बिल नहीं चुकाएंगे – Gujarat News

Gujarat Desk

राहुल गांधी दो दिन के गुजरात दौरे पर: अहमदाबाद में पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

Gujarat Desk

पटाखा फैक्ट्री में हरदा-देवास के 21 मजदूरों की मौत: गुजरात में बॉयलर फटने से हादसा; आज शवों को लाया जाएगा एमपी – Harda News

Gujarat Desk
Translate »