Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
देश

Stock Market Closed: रूस-यूक्रेन के युद्ध का असर हुआ कम, सेंसेक्स चढ़ा 1200 अंक से

हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन बुधवार को शेयर मार्केट पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का प्रभाव कम होता दिखा. मार्केट के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया. बॉम्बे स्टॉक एक्हकीकतेंज का 30 शेयरों वाला सेंसंभोग कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी लेते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्हकीकतेंज का निफ्टी 332 अंकों की उछाल भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ.

बढ़त के साथ खुला था मार्केट
इससे पहले कारोबार की आरंभ में बीएसई का सेंसंभोग 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला था. जबकि, निफ्टी सूचकांक ने 40 अंक की तेजी के साथ 16,053 के स्तर पर कारोबार की आरंभ की थी. दिन के कारोबार के दौरान सेंसंभोग 1000 अंक की बढ़त लेकर ही कारोबार करता रहा. उल्लेखनीय है कि बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को बीएसई का सेंसंभोग 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था.

निवेसंदेहों की हुई बल्ले-बल्ले
बुधवार को मार्केट में आई इस जोरदार तेजी के चलते निवेसंदेहों को चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 248.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो बीते कारोबार सत्र में 243.7 लाख करोड़ रुपये था. बता दें कि दो बजे तक के कारोबार के दौरान सेंसंभोग के 30 शेयरों में से पांच गिरावट में, जबकि 25 बढ़त में दिख रहे हैं.

रिलायंस-आईसीआईसीआई में उछाल
आज कारोबार के दौरान रिलायंस, आईसीआईसआई और टेक महिन्द्रा के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. रिलायंस और टेक्स महिन्द्रा के शेयरों में चार फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एयरटेल और टाटा स्टील शामिल हैं. इसके अलावा डॉ रेड्डी, इंफोसिस, सनफार्मा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस और पावरग्रिड में भी तेजी आई है.

संबंधित पोस्ट

झारखंड रोपवे रेस्क्यू ऑपरेशन लाइव: 2500 फीट पर फंसे 14 में से 10 लोगों को बचाया गया; अब एक ही ट्रॉली में बचे हैं लोग

Karnavati 24 News

ट्रेनों की लेतलतीफी शुरू: उत्तर भारत में ठंड-कोहरे से यूपी-बिहार से आने वाली ट्रेनें 1 से 5 घंटे तक लेट, बरौनी-अहमदाबाद ट्रेन 5 घंटे देरी से सूरत पहुंची

Admin

रूस पर भारत के नरम रुख से अमेरिका नाराज: तेल सौदे पर बिडेन का निर्देश: भारत क्वाड का हिस्सा, रूस के साथ सौदा हमारे संबंधों में विश्वास को मिटाएगा

Karnavati 24 News

योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर सपा की साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य

Karnavati 24 News

मेरठ में एक्यूआई भी पारा 42 के पार: अगले 4 दिनों में झेलना पड़ेगा भीषण गर्मी, गर्मी

Karnavati 24 News

ज्ञानवापी सर्वे का दूसरा दिन: कमिश्नर बदलने की अर्जी पर सुनवाई शुरू, ओवैसी बोले- इस फैसले से खुल रही है मुस्लिम हिंसा की राह