Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

Shilpa Shetty योग से हटकर अब स्लिम फिगर के लिए खाती हैं ये देसी चीजें

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने आयु बढ़ने के साथ अपने खूबसूरत लुक को बरकरार रखा है. फैशनेबल शिल्पा को सुडौल फिगर, बेदाग त्वचा, पतली कमर, चमकदार बाल और तेजस्वी शरीर सभी के लिए जाना जाता है. शिल्पा के केवल हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चहाने वाले हैं और उनकी जैसी फिटनेस पाना चाहते हैं.बोल्ड और खूबसूरत शिल्पा अपने योगासन मंत्र के लिए फेमस हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सबसे हॉट बॉडी में से एक होने का एक बड़ा श्रेय योग के प्रति उनके प्रेम को जाता है.

 

उन्होंने योगासन और प्राणायाम के सैकड़ों ऑडियो-वीडियो शेयर किये हुए हैं जिनमें उन्होंने खूबसूरती से बताया है कि योग का सही तरीके क्या हैं और किअसे एक्सरसाइज किया जाना चाहिए. शिल्पा शेट्टी योग से हटकर डाइट का खास ध्यान रखती हैं. वो संतुलित आहार खाना पसंद करती है और स्वयं को फिट, पतला और स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन पसंद करती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कई तरह की कलरफुल वस्तुें शामिल हैं. इसमें वो सभी देसी वस्तुें हैं, जो टेस्टी और हेल्दी होने के साथ सरली से मौजूद हो सकती हैं.(फोटो सावजन: Instagram)

Shilpa Shetty diet plan: शिल्पा शेट्टी योग से हटकर डाइट का खास ध्यान रखती हैं. वो संतुलित आहार खाना पसंद करती है और स्वयं को फिट, पतला और स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन पसंद करती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कई तरह की कलरफुल वस्तुें शामिल हैं.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

उन चंद अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने आयु बढ़ने के साथ अपने खूबसूरत लुक को बरकरार रखा है. फैशनेबल शिल्पा को सुडौल फिगर, बेदाग त्वचा, पतली कमर, चमकदार बाल और तेजस्वी शरीर सभी के लिए जाना जाता है. शिल्पा के केवल हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चहाने वाले हैं और उनकी जैसी फिटनेस पाना चाहते हैं.

बोल्ड और खूबसूरत शिल्पा अपने योगासन मंत्र के लिए फेमस हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सबसे हॉट बॉडी में से एक होने का एक बड़ा श्रेय योग के प्रति उनके प्रेम को जाता है. उन्होंने

योगासन

और प्राणायाम के सैकड़ों ऑडियो-वीडियो शेयर किये हुए हैं जिनमें उन्होंने खूबसूरती से बताया है कि योग का सही तरीके क्या हैं और किअसे एक्सरसाइज किया जाना चाहिए.

शिल्पा शेट्टी योग

से हटकर डाइट का खास ध्यान रखती हैं. वो संतुलित आहार खाना पसंद करती है और स्वयं को फिट, पतला और स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन पसंद करती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कई तरह की कलरफुल वस्तुें शामिल हैं. इसमें वो सभी देसी वस्तुें हैं, जो टेस्टी और हेल्दी होने के साथ सरली से मौजूद हो सकती हैं.

 

क्या है शिल्पा की थाली में

शिल्पा ने जिस खाने की थाली की फोटो शेयर की है, उसमें छोले, गोभी-गाजर की सब्जी, चुकंरेट-प्याज का सलाद, रोटी और एक पीले रंग की सब्जी है. रोटी पर घी लगा है और बाकी सभी वस्तुें काफी पौष्टिक लग रही हैं. उन्होंने लिखा अपने खाने की थाली को कलरफुल रंगों से भरे, क्योंकि जो आंखों को पसंद होता है, वो शरीर को भी पसंद होता है.

पोषक तत्वों का खजाना है गोभी-गाजर

शिल्पा की थाली को देखते हुए लगता है कि वो डाइट के मामले बहुत सावधान हैं और अधिकतर सब्जियों का सेवन करती हैं. उनकी थाली में उपस्थित गाजर, गोभी, चुकंरेट और कच्ची प्याज में वो सभी पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं. वजन कम करने वालों के लिए इस तरह की कलरफुल थाली बेहतर साबित हो सकती है.

कलरफुल वस्तुें खाना क्यों जरूरी है?

रंगीन खाने की वस्तुें फाबर और पानी का भंडार होती हैं. इनके सेवन से पाचन तंत्र स्वस्थ और मजबूत रहता है रंगीन फल-सब्जियों में लाइकोपिन जैसे तत्व होते हैं, जो दिमाग, दिल, आंखों के लिये स्वस्थ होते हैं. इनमें एंटीऑक्सीडेंट, बीटा कैरोटीन, पोटेशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा यह कैल्शियम , मैग्नीयिायम, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन जैसे तत्व भी पाए जाते हैं.

संबंधित पोस्ट

Brahmastra Box Office Collection: बॉलीवुड का सूखा खत्म करेगी रणबीर-आलिया की फिल्म! ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई

Karnavati 24 News

150 शहरों में मनाई जाएगी सरदार पटेल की 150वीं जयंती: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय स्तर का महासम्मेलन भी आयोजित होगा – Gujarat News

Gujarat Desk

चुनाव आयोग के नये नेशनल आइकॉन : अभिनेता पंकज त्रिपाठी

Admin

सूरत के और 27 पैरेंट्स पर एफआईआर दर्ज होगी: फर्जी आय प्रमाण-पत्र से आरटीई के तहत अपने बच्चों का कराया था एडमिशन – Gujarat News

Gujarat Desk

पीएम मोदी को तोहफे में मिलेगी 25 किलो की पगड़ी: राजकोट के कारीगर ने 75 मीटर कपड़े की 10 फीट चौड़ी, 16 इंच ऊंची पगड़ी बनाई – Gujarat News

Gujarat Desk

हरियाणा से UP का आतंकी गिरफ्तार: फरीदाबाद में खंडहर में छिपाए 2 हैंड ग्रेनेड बरामद; गुजरात ATS ने पकड़ा, नाम बदलकर रह रहा था – Faridabad News

Gujarat Desk
Translate »