Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

अब अगले तीन साल में इतने हजार रुपये तक बढ़ सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम

महंगाई और कच्चे ऑयल में तेजी के बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम भी अगले तीन वर्ष में 45,000 रुपये तक बढ़ सकते हैं. क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में कहा कि पर्यावरण को बचाने के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ने के कारण ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है. सबसे ज्यादा ई-स्कूटरों की मांग में तेजी देखी जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, ई-स्कूटरों की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ने से 2025 तक इनकी मूल्यों में 45,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसकी भरपाई ई-वाहन के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से की जा सकती है. किफायती होने, कई मॉडल की उपलब्धता और घर पर चार्जिंग के सरल विकल्पों के कारण ई-वाहन को बड़े स्तर पर अपनाने का क्रम जारी रहेगा.

फेम-2 के अनुसार सब्सिडी 85 फीसदी
क्रिसिल ने रिपोर्ट में कहा है कि ईवी की बिक्री में बढ़ोतरी मुख्य रूप से नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान के अनुसार फेम योजना और विभिन्न प्रदेशों की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी से संभव हुई है. ये सब्सिडी एक पारंपरिक इंटरनल कंबस्टन इंजन (आईसीई) वाहन और एक ईवी की खरीद लागत के बीच के अंतर की भरपाई करते हैं. फेम के पहले चरण के अनुसार कुल 60-65 फीसदी की तुलना में यह सब्सिडी फेम के दूसरे चरण के अनुसार 85 फीसदी हो गई है.

बिक्री में लगातार बढ़ोतरी
ई-वाहनों के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण की वजह से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनियों की कमाई तेजी से बढ़ी है. जॉय ई-बाइक नाम से ई-दोपहिया वाहन बनाने वाली वार्डविजार्ड फरवरी, 2022 में 4,450 ई-बाइक बेच चुकी है. यह फरवरी, 2021 की तुलना में 1,290 फीसदी ज्यादा है. चालू वित्त साल (अप्रैल-फरवरी 2022) में कंपनी ने 25,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. हीरो इलेक्ट्रिक ने हिंदुस्तान में पहला लिथियम आयन आधारित ई-स्कूटर विकसित किया है. कंपनी अब तक 4.5 लाख इलेक्ट्रिक दोपिहया वाहन बेच चुकी है. 2020 की तुलना में 2021 में हाई स्पीड और लो स्पीड सहित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 132 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है.

लागत में आएगी कमी

पिछले कुछ सालों में ईवी की बिक्री पर सब्सिडी वित्त साल 2017 के कम आधार असर की तुलना में और महामारी के बावजूद तेजी से बढ़ी है. फेम के अनुसार मिलने वाली सब्सिडी से 2021-22 और 2022-23 में आईसीई वैरिएंट के मुकाबले ई-स्कूटरों की कुल अधिग्रहण लागत 7,500-9,500 रुपये कम पडेगी. इसे देखते हुए कुछ वर्ष में बिक्री बढ़ने का अनुमान है.

संबंधित पोस्ट

Honda City E: HEV हाइब्रिड कार लॉन्च: मिलेगा 26.5 Kmpl का माइलेज, कीमत Rs. 19.49 लाख

PAN Cardનો ખોટો ઉપયોગ કરી સાયબર ઠગ તમને લગાવી શકે છે ચૂનો, જાણો તમારા પાન કાર્ડની ટ્રાન્ઝેક્શનની વિગતો

Admin

मोटो G82 5G फोन लॉन्च:इसमें ट्रिपल कैमरा पैक के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 21499 रुपए से शुरू

Karnavati 24 News

Asus ROG Phone 7 સિરીઝ લોન્ચ, 16GB RAM અને 512GB સ્ટોરેજ, જાણો કિંમત સહિત સમગ્ર વિગતો

Admin

साल 2022 में 37,000 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बनाएंगे Samsung और Apple, जानिए क्या है प्लानिंग

Karnavati 24 News

सबसे सस्ता मिल रहा है ये iPhone, होली ऑफर में 26 हजार रुपये कम में खरीदें!

Karnavati 24 News
Translate »