Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
जीवन शैली

धूप से घर आते ही चेहरे पर लगाएं ये फेस पैक, फिर देखें इसका कमाल

गर्मियों के इस मौसम में बाहर धूप इतनी तेज है कि मिनटों में ही स्किन टैन हो जाती है. लेकिन टैनिंग के डर से घर से बाहर निकलना तो बंद नहीं किया जा सकता. ऐसे में लोग इस टैनिंग से बचने के लिए कई तरीके अपनाते हैं कोई फुल कपड़े पहनकर घर से बाहर निकलता है तो कोई मोजे और स्टॉल लेकर. इतनी वस्तुें करने के बाद भी स्किन टैन हो जाती है. ऐसे में इससे मिनटों में छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए एक घरेलू तरीका लेकर आए हैं.
सभी घरों में टमाटर और नींबू सरली से मिल जाता है. ऐसे में आज हम आपको इन्हीं दो वस्तुों से टैनिंग हटाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इस लिक्विड फेस पैक को चाहे तो प्रत्येक दिन यूज कर सकती हैं क्योंकि इसे केवल 15 मिनट लगाकर रखना होता है.
एक टमाटर को काटें और उसमें से एक चम्मच रख निकाल लें. इस एक चम्मच टमाटर रस में 4 बूंद नींबू का रस मिला लें. बस आपका फेस मास्क तैयार हो गया. चेहरा धोने के बाद इसे त्वचा पर लगाएं. 15 मिनट सूखने के बाद चेहरे को धो लें. इस फेस पैक को लगाने से ना सिर्फ आपकी टैनिंग दूर होगी बल्कि स्किन भी काफी साफ हो जाएगी.
यदि आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप आटे और गुलाबजल के इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बनाने के लिए आपको आटा, हल्दी और गुलाबजल की आवश्यकता पड़ेगी. इन तीनों ही वस्तुों के मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपनी स्किन पर लगाएं. 20 मिनट तक सूखने दें फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाएं.

संबंधित पोस्ट

थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन से ऐसे पाएं छुटकारा

Admin

डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सिन को कोवैक्स कार्यक्रम से हटाया: भारत बायोटेक ने कहा- हमारा टीका सुरक्षित और प्रभावी है; जिन लोगों को लगाया गया है उनके प्रमाण पत्र भी मान्य हैं।

Karnavati 24 News

यह 1 फूल देगा चेहरे को तुरंत चमक, घर पर ही करें फेशियल

Karnavati 24 News

आखिर कौन होगा कांग्रेस का नया दावेदार? क्या चुनना पड़ेगा गैर गांधी अध्यक्ष ?

Karnavati 24 News

पुरुषों के स्पर्म से बनी यह क्रीम त्वचा के लिए है चमत्कार, सुनने में अजीब लेकिन चौका देने वाले फायदे

Karnavati 24 News

सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें

Admin