Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
खेल

टी20 में टीम इंडिया का विजय रथ बरकरार, घर में तीन साल से है अजेय, दिग्गज टीमों को किया धराशायी

भारत ने श्रीलंका को मात देने से पहले वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी टी20 सीरीज में हराया था और इन दोनों टीमों को भी एक भी मैच जीतने नहीं दिया था.
यूं तो किसी भी टीम को उसके घर में हराना काफी मुश्किल होता है लेकिन जब बात भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की हो तो ये काम और ज्यादा मुश्किल होता है. भारत ने बार-बार अपने घर में अपनी बादशाहत जाहिर की है. उसने हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड को मात दी थी. भारत ने इस सीरीज के साथ ही कई रिकॉर्ड बनाए हैं और साथ ही घर में अपने विजयी क्रम को जारी लंबे समय से जारी रखा है. इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी रिकॉर्ड अपने नाम किए.

भारत की ये लगातार 12वीं टी20 इंटरनेशनल जीत थी. इस मामले में उसने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था जिसने लगातार 12 मैच जीते थे. श्रीलंका को तीसरे मैच में हरा भारत ने इस रिकॉर्ड को छू लिया. इसक्रम में भारत ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया (सभी को टी20 विश्व कप में), न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को मात दी. इन सभी को भारत ने तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज में मात दी.

2018-19 से जारी है विजयी क्रम
भारतीय टीम अपने घर में लगातार सीरीज जीतती आ रही है. वह आखिरी बार अपने घर में 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में हारी थी. ऑस्ट्रेलिया ने उस समय भारत के दौरे पर दो टी20 मैच खेले थे. इन दोनों मैचों में भारत को हार मिली थी. इसके बाद से भारत अपने घर में अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है. इस बीच साउथ अफ्रीका हालांकि भारत के दौर पर टी20 सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा था. 2019-20 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई थी. पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था और फिर भारत ने जीत हासिल की थी. सीरीज का आखिरी मैच हो नहीं सका था इसलिए सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई थी. लेकिन इसके बाद भारत का विजयी क्रम घर में लगातार जारी है.

इसके बाद से भारत ने अपने घर में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका को 2019-20 में हराया था फिर पिछले साल इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात दी थी और फिर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका को हराया.

रोहित ने मॉर्गन-विलियमसन को छोड़ा पीछे
श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. रोहित घर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उनके नाम अब घर में 16 जीत हो गई हैं. मॉर्गन और विलियमसन के नाम 15-15 जीत हैं.

संबंधित पोस्ट

IPL 2023: IPL 2023માં પહેલીવાર, ડેફ દર્શકો માટે ક્રિકેટ દરમિયાન મેદાનમાં કરાઈ આ સુવિધા

અમદાવાદ નરેન્દ્ર મોદી સ્ટેડીયમમાં પ્રથમ મેચ, બપોરે 3 વાગ્યાથી જ ગ્રાઉન્ડમાં અપાશે પ્રવેશ

हैप्पी बर्थडे हिटमैन : गरीबी में बीता बचपन, टेस्ट डेब्यू पर बनाया शतक, 5 आईपीएल जीतने वाले इकलौते कप्तान

Karnavati 24 News

खेल से व्यक्ति के जीवन में अनुशासन आता है:- विधायक अमृतपाल सिंह

Admin

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारत को झटका: कप्तान राहुल और कुलदीप टी20 सीरीज से बाहर, पंत पहली बार कप्तान

Karnavati 24 News

IPL 2023: પર્પલ કેપ જીતવાની રેસ ખૂબ જ રસપ્રદ, ઓરેન્જ કેપમાં નંબર વન છે આ ખેલાડી, જાણો કોણ છે દાવેદાર

Karnavati 24 News