Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
विदेश

इस शर्त के साथ जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन की होगी मुलाकात, क्या रूस मानेगा अमेरिका की बात?

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर है और अमेरिका ने भी दावा कर दिया है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है. दो राष्ट्रों के बीच चल रहे तनातनी को खामोश करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने और वार्ता के लिए तैयार हो गए है लेकिन एक शर्त के साथ.

न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार, पुतिन से मिलने के लिए जो बाइडेन ने एक शर्त रखी है कि, वह सिर्फ तभी उनसे मिलेंगे जब रूस, यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक प्रेस में कहा गया है कि, अमेरिका हमेशा से कूटनीतिक रास्तों पर चलने का भलाईैषी रहा है और दावा किया है कि रूस कहता कुछ और है और करता कुछ है. दोनों में काफी अंतर है और इसलिए वह यूक्रेन पर हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. अमेरिका ने यह तक दावा कर दिया है कि रूस कितने घंटों में यूक्रेन पर हमला करने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी रूस और अमेरिका के बीच एक शिखर सम्मेलन करने का प्रस्ताव रखा था. इस सम्मेलन में यूरोप की सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर चर्चा की जाती. इसको लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति भवन द्वारा एक जानकारी साझा की गई है कि दोनों राष्ट्रों के नेता वार्ता के लिए भी तैयार हो गए है.

यूक्रेन और रूस के बीच के इस तनाव को समाप्त करने की प्रयासें जारी हैं और इसमें अब फ्रांस भी अहम भूमिका निभा रहा हैं. इस तनाव के बीच हिंदुस्तानीय दूतावास के अधिकारियों ने भी अपने परिवारों के वापस स्वदेश लौटने का आदेश दिया है. न्यूज एजंसी अनआई के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, यूक्रेन में हिंदुस्तानीय दूतावास के अधिकारियों के परिवारों को हिंदुस्तान वापस बुलाने के लिए कहा गया है. इससे पहले भी यूक्रेन में पढ़ रहे हिंदुस्तानीय विद्यार्थीों और नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी. एडवाइजरी में लिखा गया है कि, यूक्रेन में उपस्थिता हालातयों को देखते हुए सभी हिंदुस्तानीय विद्यार्थीों और नागरिकों को राय दी जाती है कि वह जल्द से जल्द यूक्रेन को छोड़ दें.

संबंधित पोस्ट

बाइडन यूक्रेन के राजदूत के तौर पर ब्रिजेट ब्रिंक को कर सकते हैं नामित

Karnavati 24 News

भारत ने श्रीलंका को फिर दी मदद: तेल खरीदने के लिए देंगे 3800 करोड़, कर्ज में रियायत देने को तैयार नहीं चीन

Karnavati 24 News

पाकिस्तान में सियासी घमासान LIVE: विधानसभा भंग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, चुनाव आयोग ने कहा- 3 महीने में आम चुनाव कराना नामुमकिन

Karnavati 24 News

अफगानिस्तान में हवाई अड्डे पर हुए आत्मघाती हमले को रोका नहीं जा सकता था: पेंटागन

Karnavati 24 News

અમેરિકામાં ફરી ગોળીબાર, વર્જિનિયા યુનિવર્સિટીમાં રેપિડ ફાયરિંગમાં 3 લોકોના મોત

Admin

श्रीलंकाई सरकार को चुनौती दे रहा मुस्लिम समुदाय; ईस्टर ब्लास्ट के बाद बनाई गई थी खलनायक की तस्वीर

Karnavati 24 News