Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
टैकनोलजी

Google मैप्स पर लोकेशन ट्रैक करने के साथ करें घर बैठे कमाई, बस करना होगा ये काम

Google मैप्स अब केवल यूजर्स को सही जगह तक पहुंचने के बारे में नहीं है, यह उन्हें पैसा कमाने का मौका भी दे रहा है. अगर आप कुछ आसान सी बातों को समझ लें तो आप गूगल मैप्स से पैसे कमा सकते हैं.
आजकल हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है. अगर आप भी ऐसे ही किसी काम की तलाश में हैं तो आपके लिए ये खबर काफी हेल्पफुल हो सकती है. गूगल मैप्स (Google Maps) का रोजमर्रा की जिंदगी में काफी सारे लोग इस्तेमाल करते हैं. लोकेशन नेविगेट के लोग ज्यादातर गूगल मैप्स का ही सहारा लेते हैं. लेकिन अब तक आपने गूगल मैप्स का इस्तेमाल केवल लोकेशन (Location) तक पहुंचने के लिए किया होगा. लेकिन अब इसका इस्तेमाल सिर्फ लोकेशन के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है. कई लोग इसके बारे में शायद नहीं जानते होंगे. लेकिन गूगल मैप्स की मदद से आसानी से पैसा (Earn Money) कमाया जा सकता है.

Google मैप्स अब केवल यूजर्स को सही जगह तक पहुंचने के बारे में नहीं है, यह उन्हें पैसा कमाने का मौका भी दे रहा है. अगर आप कुछ आसान सी बातों को समझ लें तो आप गूगल मैप्स से पैसे कमा सकते हैं. अगर आप Google मैप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको पहले Google पर लिस्टेड हैं तो आपको ऐसे बिजनेस की तलाश करनी होगी जो वेरिफाइड नहीं हैं. ऐसे बिजनेस के मालिकों को एक ईमेल भेजना होगा. इस मेल में आपको बिजनेस के मालिकों को यह बताना होगा कि आप उनकी मदद कैसे करते हैं.

गूगल मैप्स के जरिए करें कमाई
Google की पॉलिसी के अनुसार, अगर कोई बिजनेस Google मैप्स पर वेरिफाइड नहीं है तो उसे सूची से हटा दिया जाएगा. कई बिजनेस अक्सर Google मैप्स पर लिस्टेड होते हैं. लेकिन उनका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. ऐसे अनवेरीफाइड बिजनेस को Google से हटा दिया जाता है. आपको Google की पॉलिसी के तहत बिजनेस के ओनर को मैप्स पर बिजनेस वेरीफाई करने में सहायता करने की जरूरत है. और बदले में वह आपको कुछ पैसे देगा. यह पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका साबित हो सकता है. कई युवा इसके जरिए अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं.

गूगल मैप्स में आया नया फीचर
कुछ दिन पहले अपने यूजर एक्पीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अपनी सर्विस में नए फीचर्स ऐड किया था. दरअसल, गूगल इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी एक नए फीचर को पेश किया है. इस फीचर का नाम प्लस कोड है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने घर का डिजिटल पता तैयार कर पाएंगे. इस फीचर के जरिए यूजर अपने घर का डिजिटल पता बना पाएंगे. इससे कोई भी आपकी सटीक लोकेशन पर पहुंच सकेगा.

संबंधित पोस्ट

શાળાના હોમવર્કથી લઈને પ્રોજેક્ટ્સ સુધી, આ એપ્લિકેશન બધુ કરી દે છે, CBSEએ લગાવવો પડ્યો પ્રતિબંધ

Admin

देसी कंपनियों ने चाइनीज को पछाड़ा, Noise-Boat ने कर दी सबकी छुट्टी

Karnavati 24 News

iPhone 13 પર 10,000 રૂપિયાથી વધુનું ડિસ્કાઉન્ટ, Flipkart લાવ્યું છે આ શાનદાર ઑફર

Admin

Apple समेत कई टेक कंपनियों ने किया रूसी हमले का विरोध, रूस में बैन किए प्रोडक्ट

Karnavati 24 News

अब व्हाट्सएप पर चैटिंग का मज़ा करे दुगना, बस इन बदलावों की है, जरुरत।

Admin

Xiaomi ઇન્ડિયાનો સ્ટુડન્ટ્સ પ્લસ પ્રોગ્રામ થયો શરૂ, મળી રહ્યું છે 50% સુધીનું ડિસ્કાઉન્ટ

Admin
Translate »