Karnavati 24 News
તાજા સમાચાર
ताजा समाचार
मनोरंजन

प्रेग्नेंसी में भी बेहद बोल्ड अदाएं दिखा रहीं रिहाना, इस बार फ्रंट ओपन टॉप पहन बिखेरे जलवे, दिखाया बेबी बंप

इस बार भी रिहाना की कुछ औऱ तस्वीरें (Pregnant Rihanna) सामने आई हैं जिनमें वह बोल्डनेस की हदें पार करती दिख रही हैं, ज्ञात हो रिहाना अभी प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में बेबी बंप (Rihanna Flaunting Baby Bumb) के साथ उनकी सोशल मीडिया पर आए दिन तस्वीरें सामने आ रही हैं.
हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Rihanna) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज के जरिए खूब ट्रेंड कर रही हैं. फैशन आइकॉन (Fashion Icon Rihanna) रिहाना की आए दिन ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती हैं जिन्हें देख फैंस उनपर फ्लैट हो जाते हैं. इस बार भी रिहाना की कुछ औऱ तस्वीरें (Pregnant Rihanna) सामने आई हैं जिनमें वह बोल्डनेस की हदें पार करती दिख रही हैं, ज्ञात हो रिहाना अभी प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में बेबी बंप (Rihanna Flaunting Baby Bumb) के साथ उनकी सोशल मीडिया पर आए दिन तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस बार जो फोटोज सामने आई हैं उसमें रिहाना अपने बेबी बंप को बड़े क्रिएटिव अंदाज में फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

फ्रंट ओपन कट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं रिहाना
दरअसल, रिहाना ने जो टॉप पहना है वह फ्रंट ओपन कट है. ऐसे में बंप तक उनका टॉप ओपन नजर आ रहा है. रिहाना का ये कॉन्फिडेंट उनके फैंस को बहुत पसंद आता है. रिहाना को इस बार ब्लैक आउटफिट में देखा गया, इस दौरान लोगों की ज्यादा अटेंशन उनके ब्लैक टॉप को मिली. रिहाना जिकजैक लाइन वाली फ्रंट ओपन टॉप में बेबी बंप शो ऑफ करती दिखीं. रिहाना इस स्ट्रेचेबल फैब्रिक में सुपर कंफर्टेबल नजर आईं.

फैशन में नंबर वन रिहाना
रिहाना इस आउटफिट के साथ साथ एक्सेसेरीज भी शो ऑफ करती दिखीं. एक्ट्रेस के नेकलेस पीस से लेकर इयर रिंग और फिंगर रिंग ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया. इतना ही नहीं रिहाना ने अपने पैरों में एंकलेट भी पहना जो फैंस की नजरों से छिपा नहीं.

अपने बेस्ट फ्रेंड संग रिलेशनशिप में हैं रिहाना
ज्ञात हो, रिहाना अपने लॉन्ग टाइम फ्रेंड रॉकी (ASAP Rocky) के साथ रिलेशनशिप में हैं. रिहाना अकसर उनके साथ दिखा करती थीं ऐसे में फैंस उनके इस रिश्ते से काफी खुश हैं. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ खड़े होकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट (Rihanna Flaunting er Baby Bumb With STYLE) करती दिखती हैं.

संबंधित पोस्ट

कैटरीना, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की मस्ती, वायरल हुआ वीडियो

Admin

एक्ट्रेस के रिश्ते में दरार: हुमा कुरैशी ने मुदस्सर के साथ तीन साल का रिश्ता तोड़ा

Admin

Brahmastra Box Office Collection: बॉलीवुड का सूखा खत्म करेगी रणबीर-आलिया की फिल्म! ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई

Karnavati 24 News

रूस-यूक्रेन युद्ध पर अरशद वारसी ने किया कुछ ऐसा कंमेंट, भड़के फैंस

Karnavati 24 News

अहमदाबाद धोलेरा एक्सप्रेस हाईवे का 91% काम पूरा: नमक के मैदान से गुजरने वाला देश का पहला हाईवे, सड़क को बहने से बचाने 15 फीट ऊंचा बनाया – Gujarat News

Gujarat Desk

इस एक्टर ने जाह्नवी कपूर से नेशनल टीवी पर मांगा ‘किस’

Admin
Translate »